हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज।  खण्ड शिक्षा अधिकारी अगस्त्यमुनि अतुल सेमवाल द्वारा गैर मान्यता प्राप्त व नियम विरूद्ध संचालित निजी विद्यालयों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा रूद्रप्रयाग ने स्वागत करते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की है। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को कुछ असामाजिक तत्वों व शिक्षा के ठकेदारों द्वारा अनावश्यक दबाब व धमकियां दिए जाने का घोर निन्दा करते हुए ऐसी ताकतों के विरूद्ध आन्दोलन करने

Featured Image

की चेतावनी भी दी है। शिक्षक संगठनों ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जनपद में शिक्षा माफियाओं के द्वारा एक मान्यता पर एक से ज्यादा जगह पर निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जबकि बिना मान्यता के विद्यालय संचालन, निचली कक्षाओं की मान्यता पर उच्च कक्षाओं का संचालन व बिना आस पास के सरकारी विद्यालयों से अनापत्ति प्रमाण पत्र के मान्यता प्राप्त करना तथा भौतिक व मानवीय संसाधनों को फर्जी रूप में दिखाकर शिक्षा को व्यापार के रूप में संचालित कर भोली भाली जनता को अंधेरे में रखते हुए छात्रों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। शिक्षक संगठनों ने कई बार ऐसे विद्यालयों को तत्काल बन्द करवाते हुए उनके विरूद्ध संसंगत धाराओं के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही की मांग विभाग से की है। परन्तु अभी तक किसी भी अधिकारी की हिम्मत इन शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की नहीं हुई। पहली बार अगस्त्यमुनि ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल ने यह साहस किया है जो कि सराहनीय है। वे लगातार बिना मान्यता एवं नियम विरूद्ध विद्यालयों की जांच कर रहे हैं तथा अव्यवस्थाओं को सुधारने का समय भी दे रहे हैं और आवश्यक हुआ तो ऐसे विद्यालयों को बन्द भी करा रहे हैं। उनके इस अभियान का शिक्षक संगठन पुरजोर समर्थन करते हैं। शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी की इस कार्यवाही से शिक्षा माफियाओं में हड़कम्प मचा है, तथा वे अधिकारी पर अनावश्यक दबाब बनाने के साथ ही धमकियां भी दे रहे हैं। शिक्षक संगठन इसकी घोर निन्दा करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं। ऐसा न होने पर शिक्षक संगठन ऐसी ताकतों के विरूद्ध आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हांेगे। विज्ञप्ति में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शिवसिंह पंवार, प्राशिसं के ब्लॉक अगस्त्यमुनि अध्यक्ष अनूप नेगी, गुप्तकाशी अध्यक्ष राकेश शुक्ला, ऊखीमठ अध्यक्ष देवेन्द्र बजवाल, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अगस्त्यमुनि अध्यक्ष महेश बमोला आदि के हस्ताक्षर हैं।