दीपक बेंजवाल  / बदरीनाथ  दस्तक पहाड न्यूज।  उत्तराखंड के दौरे पर पहुँचे उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बदरीनाथ पहुंचे। बदरीनाथ पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत हुआ।

Featured Image

बता दे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए शनिवार को पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें ऐन मौके पर अपने कार्यक्रम में परिवर्तन करना पड़ा। बदरीनाथ धाम में मौसम साफ होने के चलते मुख्यमंत्री बद्रीनाथ पहुंच गए हैं। हालांकि अब संभावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रविवार को बाबा केदारनाथ के दर्शनों को पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय श्री केदारनाथ धाम भ्रमण प्रस्तावित था। दोपहर दो बजे तक सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन ढाई बजे के बाद केदार घाटी में मौसम खराब होने एवं घना कोहरा छाने के कारण हैली सेवाएं बाधित हो गई। जिसके बाद प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियों के सुझाव के बाद उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम जाना तय किया। बदरीनाथ पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ सबसे पहले भारत-चीन सीमा पर स्थिति माणा बॉर्डर के घस्तोली गांव पहुंचे। बॉर्डर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ ने माणा पास में तैनात जवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई की। भारतीय सैनिक भी योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर काफी उत्साहित नजर आए। योगी ने सभी सैनिकों से मुलाकात की और उनका परिचय पूछा। वहीं, जवानों के संग यूपी के मुख्यमंत्री भी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए और योगी ने सैनिकों संग 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। बताया जा रहा है कि आज योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ धाम में सीमा सड़क संगठन के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम योगी रविवार सुबह बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। इसके बाद अगर मौसम सही रहा तो वो केदारनाथ के लिए रवाना होंगे।