बड़ी खबर : एन एच की लापरवाही बनी मौत का सबब, सिल्ली में टूटी सड़क पर रात हुआ दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत
1 min read10/10/2023 7:58 am
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में सिल्ली के समीप दो माह पूर्व मंदाकिनी नदी के कटाव से बही सड़क ने सोमवार रात एक बेगुनाह की जान ले ली।
Advertisement

सोमवार रात लगभग आठ बजे अपनी बाइक से मयाली से मयकोटी गाँव निवासी नवीन वाशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ उम्र 45 साल जो दवाई कंपनी में एम आर का कार्य करते थे, काम निपटाकर देर शाम घर लौट रहे थे। अंधेरा होने की वजह से ये अपने रिश्तेदार के घर सिल्ली आ रहे थे कि अचानक सिल्ली के समीप टूटी सड़क पर बेरिकेट न होने से दुर्घटना का शिकार हो गए। बताया जा रहा है टूटी सड़क से नदी किनारे पत्थरों पर सिर टकराने से उन्हे गहरी चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। देर रात तक घर न लौटने पर परिजन उनकी तलाश करते रहे लेकिन दुर्घटना के दौरान मोबाइल टूट जाने से उनसे संपर्क नहीं हो पाया। सुबह में नदी तट पर उनके गिरे होने की सूचना मिली। मौके पर पहुँची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने शव को निकालकर पंचनामा करने की कार्यवाही की जा रही है।
Read Also This:
बता दें पिछले दो माह से यह स्थान डेंजर जोन बना हुआ था लेकिन एन एच इसकी सुध नहीं ले रहा। यहाँ पर सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की गई है। बेरीकेट, दीवार रखकर यहाँ इंडीकेशन किया जाना चाहिए था लेकिन विभाग द्वारा इसमें घोर लापरवाही बरती गई। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का स्थानीय कार्यालय इसी डेंजर जोन के समीप है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बड़ी खबर : एन एच की लापरवाही बनी मौत का सबब, सिल्ली में टूटी सड़क पर रात हुआ दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की मौत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129