दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में बुधवार को एनएसयूआई छात्र संगठन अगस्त्यमुनि में छात्र नेता प्रमोद भलवान और हिमांशु बिष्ट के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कुलपति महोदय को ज्ञापन दिया है। NSUI छात्र संगठन के नेता प्रमोद भलवान ने छात्र संघ चुनाव के नए नियमावली पर आपत्ति जताई है। प्रमोद भलवान ने कहा की जहां श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने कुछ

Featured Image

दिन पहले ही छात्र संघ चुनाव के लिए नए नियमावली जारी की है जिसमें कई ऐसे नियम हैं जिससे पूर्व से ही छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र प्रभावित हो रहे हैं और वो चुनाव लड़ने में अयोग्य हो जायेंगे। साथ ही छात्र नेता हिमांशु बिष्ट का कहना है कि प्रथम सेमेस्टर और नए प्रवेश के छात्र छात्राओं को चुनाव में प्रतिभाग करने से छात्र नए नियमावली के अनुरूप वंचित रहेंगे। ऐसे में छात्रों का चुनाव को लेकर उदासीनता नजर आयेगी। छात्र नेताओं का कहना है कि जल्द से जल्द इन नियमों को हटाया जाए। जिससे सभी छात्र चुनाव में प्रतिभाग कर सकें।। नियमों का हवाला दे कर छात्रों के प्रतिनिधि करने के मौके से वंचित न रहें। इस दौरान छात्र नेता शुभम कंडारी, छात्र नेता रूपेश आर्य, नवल रावत,त्रिवेंद्र रावत , आयुष नेगी, ऋतिक रावत तनुज पुरोहित मोजूद रहे।