हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक न्यूज ब्यूरो। ग्राम नाकोट में हर्षवर्धन बेंजवाल द्वारा अपनी माता स्व0 श्रीमती भागीरथी देवी तथा स्व0 श्रीमती पूरवा देवी के साथ ही अपने स्व0 पुत्र गौरवकान्त के पितृमोक्ष हेतु आयोजित श्रीमद्भागवत तथा श्रीमद्देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।

Featured Image

कथा मर्मज्ञ बृजमोहन सेमवाल ने समुद्र मन्थन की कथा सुनाते हुए कहा कि महर्षि दुर्वासा के श्राप के कारण स्वर्ग ऐश्वर्य, धन और वैभव आदि से हीन हो गया। तब सभी देवता भगवान विष्णु के पास गए। भगवान विष्णु ने उन्हें असुरों के साथ मिलकर समुद्र मंथन करने का उपाय बताया। उन्होंने कहा कि समुद्र मंथन से अमृत निकलेगा, जिसे ग्रहण कर तुम अमर हो जाओगे। इसके बाद आचार्य ने भगवान कृष्ण की जन्म कथा एवं कृष्ण के बालपन की कथा सुनाई। वहीं आचार्य अजय भट्ट ने श्रीमद् देवीभागवत कथा सुनाते हुए कहा कि देवी भागवत महापुराण में जगतजननी सर्वव्यापी सर्वशक्तिमान देवी जी की आराधना, गुण, शक्ति के दर्शन, प्रकृत के निर्माण, उसका संचालन और संहार के लिए तीनो देवों को अपनी इच्छा शक्ति से उत्पन्न करने की पूर्ण व्याख्या की गई है। वहीं इस अवसर पर उपस्थित स्वामी अच्चितान्नद ने कहा कि सनातन धर्म विश्व की सास्कृतिक विरासत है। सनातन धर्म की रक्षा के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। कुल पुरोहित पं0 देवी प्रसाद वशिष्ठ, जगदम्बा देवशाली, विनोद नौटियाल, अंशुल वशिष्ठ, राहुल बशिष्ठ तथा सुधीर वशिष्ठ द्वारा पूजा अर्चना, पंचपूजा इत्यादि कराई जा रही है। जबकि पं0 संदीप थपलियाल तथा वासुदेव उपाध्याय द्वारा संगीत मय कीर्तन गाकर पूरे मण्डप को भक्तिमय बनाया जा रहा है। इस अवसर पर केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, जिलापंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, बेंजवाल परिवार के सदस्य सोमेश्वर बेंजवाल, श्रीप्रकाश बेंजवाल, कमलकिशोर बेंजवाल, रमाकांत बेंजवाल, चंद्रकांत बेंजवाल, श्रीमती उमादेवी बेंजवाल, महिला मंगल दल बेंजी अध्यक्षा प्रमिला देवी, सुमेधा देवी, भागेश्वरी देवी, भागीरथी देवी, सरिता देवी, सरोज देवी, गोदम्बरी देवी, बसुमति देवी,  प्रधान संग्ठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा, पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, हरीश गुसाईं, सभासद उमा भट्ट, भूपेन्द्र राणा, सेवा निवृत संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश चमोला, भाजपा नेत्री सरला भट्ट, पधान परिवार के चन्द्र सिंह नेगी, कीर्तन मण्डली की अध्यक्ष शाकम्बरी देवी, माधुरी नेगी, उमा कैन्तुरा सहित बड़ी संख्या में भक्त जन कथा श्रवण के लिए मौजूद रहे।