दीपक बेंजवाल/ दस्तक पहाड न्यूज  अगस्त्यमनि । छात्र संघ चुनाव संविधान के नई नियमावली और महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्र छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई के छात्र नेता लगातार सक्रियता के साथ मुद्दो को उठा रहे है। आज बृहस्पतिवार को एनएसयूआई ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

Featured Image

बृहस्पतिवार को एनएसयूआई छात्र नेता प्रमोद भलवान, शुभम बिष्ट, शुभम कंडारी ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से की मुलाकात कर छात्र संघ चुनाव संविधान के नई नियमावली और महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्र छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। छात्र नेताओं ने 2018- 21 सत्र के परीक्षा परिणाम , बैक परीक्षा परिणाम , द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा परिणाम (नई शिक्षा नीति) , तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश हेतु नियमावली, और PG में न्यूनतम अंक की बाध्यता जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। मुलाकात के बाद श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्र संघ चुनाव संविधान नियमावली संशोधन को लेकर कमेटी के साथ दुबारा चर्चा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगो के अनुरुप ही निर्णय लिया जाएगा। तृतीय सेमेस्टर में प्रवेश पर कुलसचिव ने कहा कि कॉलेजो को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। पीजी कक्षाओं में प्रवेश के न्यूनतम अंक की बाध्यता पर विश्व विद्यालय प्रवेश समिति के साथ बैठक कर जल्द आदेश जारी किए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम 16 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही पुराने पाठ्यक्रम बैक परीक्षा परिणाम घोषित हो रहे हैं। स्नातकोत्तर कक्षाओं के प्रवेश तक सारे परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।।