मदमहेश्वर घाटी के राँसी गाँव के राकेश्वरी मंदिर में हुई बड़ी चोरी, नवरात्र से ठीक पहले चुराए देवी के सोने चांदी के आभूषण, मूर्तियाँ, छत्र, मुकुट
1 min read13/10/2023 11:14 am
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
दस्तक पहाड़ न्यूज । मदमहेश्वर धाम के मुख्य पड़ाव राँसी गाँव स्थित सुप्रसिद्ध माँ राकेश्वरी मंदिर से देर रात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर चोरी को बड़ी घटना को अंजाम दिया।
Advertisement

बृहस्पतिवार रात घुप्प अंधेरे में हजारों लोगों की आस्था का केन्द्र राकेश्वरी मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार और गर्भगृह का ताला तोड़कर देवी के आभूषणों और छत्र चोरी कर दिए। शुक्रवार सुबह जब हर रोज की तरह पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुँचे तो मुख्य द्वार पर लगा ताला गायब दिखा। द्वार खोलकर अंदर पहुँचे तो गर्भगृह के द्वार का भी ताला टूटा हुआ था। गर्भगृह से देवी के सोने, चाँदी के आभूषणों के साथ, मूर्तियाँ और छत्र नदारद थे। उन्होंने इस घटना की सूचना तत्काल मंदिर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार, बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह और ग्रामीणों को दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
Read Also This:
चंद्रकल्याणी राकेश्वरी मंदिर आठ जूला के अध्यक्ष जगत सिंह पंवार ने बताया बृहस्पतिवार रात मंदिर के गर्भगृह से 1 सोने की की नथ, चाँदी की 10 मूर्तियाँ समेत 2 चाँदी के मुकुट, 4 चांदी की माला, 2 बड़े और 4 छोटे चाँदी के छत्र, 1 चांदी का हार,1 सोने का छत्र और 1 चांदी के दीपक चोरी हुए है। उन्होंने इस चोरी की प्राथमिकी तहसील ऊखीमठ में दर्ज कराई है। ऊखीमठ से तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम घटना की जांच के लिए राँसी गाँव पहुँच चुकी है।
रविवार से से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहे है , ऐसे में नवरात्र से ठीक दो दिन पहले हुए इस घटना ने आस्था को भी गहरी ठेस पहुँची है। बदरी केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह ने बताया की यह मंदिर आस्था का केन्द्र है, चोरों ने ठीक नवरात्र से पहले इस घटना को अंजाम देकर बड़ा अधर्म किया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मदमहेश्वर घाटी के राँसी गाँव के राकेश्वरी मंदिर में हुई बड़ी चोरी, नवरात्र से ठीक पहले चुराए देवी के सोने चांदी के आभूषण, मूर्तियाँ, छत्र, मुकुट
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129