खतरा : घरों में घुस रहे गुलदार, बसुकेदार के डालसिंगी गाँव में 65 वर्षीय महिला पर गुलदार ने किया हमला
1 min read15/10/2023 8:33 pm
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज। उत्तराखंड में गुलदार के आतंक लगातार बढ़ते ही जा रहे है। रविवार को रूद्रप्रयाग जनपद की बसुकेदार तहसील के ग्राम सभा डालसिंगी की दिनेश्वरी देवी पत्नी सोबत सिंह भंडारी आज जब अपने आँगन मे काम कर रही थी तभी गुलदार ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने पर घर से बाहर आऐ परिजनों के हो हल्ले से गुलदार वहां से भाग गया। किन्तु जाते जाते गुलदार ने महिला के दोनों पैरो पर नाख़ून के निशान मार गया। अचानक हुए इस हमले में महिला बाल बाल बची लेकिन इस घटना से सभी को डर और खौफ से भर दिया है।
Advertisement

वही दिन दहाड़े हुए इस हमले ने क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। वही स्कूली बच्चों व आम लोग इससे डरे सहमे हुए है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी गुलदार गाँव के इर्द-गिर्द देखा गया है। वह क्षेत्र में कई मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस मादा गुलदार के साथ उसके बच्चे भी नजर आये है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
खतरा : घरों में घुस रहे गुलदार, बसुकेदार के डालसिंगी गाँव में 65 वर्षीय महिला पर गुलदार ने किया हमला
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129