उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता..
1 min read
16/10/20232:12 pm
दस्तक पहाड न्यूज / पिथौरागढ
देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप गई है। सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके Earthquake In Uttarakhand महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील बंगापानी में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। जिले में अन्य स्थानों पर झटकों का आभास नहीं हुआ। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह 9:11 बजे बंगापानी में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 4.0 आंकी गई। भूंकप का केंद्र भारत नेपाल सीमा पर 29.8 लैग्निट्यूड नार्थ और 80.61 लोंग्यूट्यूड रहा। भूकंप जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे उत्पन्न हुआ।
उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता..
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / पिथौरागढ
देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप गई है। सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके Earthquake In Uttarakhand महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़
से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की
जानकारी नहीं है।
पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील बंगापानी में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। जिले में अन्य स्थानों पर झटकों का आभास नहीं हुआ। आपदा प्रबंधन विभाग
के मुताबिक सोमवार की सुबह 9:11 बजे बंगापानी में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 4.0 आंकी गई। भूंकप का केंद्र भारत नेपाल सीमा
पर 29.8 लैग्निट्यूड नार्थ और 80.61 लोंग्यूट्यूड रहा। भूकंप जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे उत्पन्न हुआ।