उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता..
1 min read16/10/2023 2:12 pm
दस्तक पहाड न्यूज / पिथौरागढ
देवभूमि उत्तराखंड एक बार फिर से भूकंप के झटकों से कांप गई है। सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके Earthquake In Uttarakhand महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।
Advertisement

पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील बंगापानी में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। जिले में अन्य स्थानों पर झटकों का आभास नहीं हुआ। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह 9:11 बजे बंगापानी में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रेक्टर पैमाने पर 4.0 आंकी गई। भूंकप का केंद्र भारत नेपाल सीमा पर 29.8 लैग्निट्यूड नार्थ और 80.61 लोंग्यूट्यूड रहा। भूकंप जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे उत्पन्न हुआ।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.0 रही तीव्रता..
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129