कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवती की मौत, एक घायल, घटना से गुस्साए छात्र धरने पर बैठे
1 min read20/10/2023 2:58 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून ।
राजधानी देहरादून के करणपुर इलाके में कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में जॉब मिलने के बाद अपने टीचर को मिठाई खिलाने के बाद घर जा रही सुष्मिता तोमर पर यह दीवार गिरने से हुई मृत्यु जबकि उनके साथ लौट रहा भाई घायल हुआ हैं। इस सूचना पर आक्रोशित होकर छात्र सेवक आश्रम रोड पर धरने पर बैठ गए हैं जबकि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।
Advertisement

Advertisement


Read Also This:
Advertisement

19.10.2023 रात्रि लगभग 8.30 बजे डी ए वी महाविद्यालय की दीवार गिरने के कारण एक छात्रा की मृत्यु हो गई तथा एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना पर शोक व्यक्त करती है एवम इस दुख की घड़ी में उन छात्रों के परिजनों के साथ खड़ी है ।पूर्व में विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज में जीर्ण शीर्ण भवनों कक्षों दीवारों के संबंध में अनेकों बार प्राचार्य को ज्ञापन दिए गए किंतु कॉलेज प्रशासन द्वारा लगातार नजरंदाज किया गया इस लापरवाही के कारण ही आज एक होनहार बेटी काल का ग्रास बनी विद्यार्थी परिषद मांग करती है की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं । तथा भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो ऐसे भवनों कक्षों एवं दीवारों को यथाशीघ्र ठीक करवाया जाए इस मौके छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट सुमित कुमार ऋषभ मल्होत्रा ऋतिक नौटियाल विपिन नवदीप करन आदि उपस्थित रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवती की मौत, एक घायल, घटना से गुस्साए छात्र धरने पर बैठे
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









