पुलिस की अवैध कच्ची शराब पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब व उपकरण मिले
1 min read21/10/2023 2:45 pm
कृष्णा सेमवाल / गोपेश्वर
- आगामी त्योहारों के मध्येनजर पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई
- *अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग एक्शन मोड में
- पुलिस टीम व आबकारी विभाग ने देर रात्रि संयुक्त कार्रवाई करते हुए की छापेमारी,भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने जब से पद सम्भालना है पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान चलाया हुआ है, जनपद चमोली को नशामुक्त करने की श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया की मुहिम को लेकर चमोली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण करने के लिए चमोली पुलिस का लगातार अभियान जारी है।
Advertisement

Read Also This:
पुलिस टीम व आबकारी विभाग ने देर रात्रि तल्ला नैग्वाड गोपेश्वर में संदिग्ध घरों की दबिश देकर नियमानुसार तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान किशन सिंह पुत्र रुद्र सिंह निवासी नैग्वाड़ थाना गोपेश्वर के घर के अन्दर से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 250 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। पुष्पा देवी पत्नी रणजीत सिंह तल्ला नैग्वाड़ थाना गोपेश्वर के घर से लगभग 60 लीटर कच्ची शराब व 800 किलोग्राम लहन बरामद हुआ।* पुलिस टीम द्वारा लहन को फैलाकर व कच्ची शराब बाने वाले उपकरणों को नष्ट किया गया। संयुक्त टीम द्वारा मौके से कच्ची शराब को जप्त किया गया। पुलिस ने बताया आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत उक्त अभियान जारी रहेगा। कार्रवाई करने वाली टीम में आराधना रावत (आबकारी निरीक्षक) श्री कीर्ति परमार (उ0नि0 आबकारी) रविन्द्र सिंह ( आबकारी विभाग) सतेन्द्र सिंह (आबकारी विभाग) एसओजी टीम- उ0नि0 नवनीत भंडारी (एसओजी प्रभारी) कां0 चन्दन नागरकोटी (एसओजी) कां0 राजेन्द्र रावत (एसओजी) म0का0 अनिता व पिंकी थाना गोपेश्वर की टीम मौजूद रही।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पुलिस की अवैध कच्ची शराब पर बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब व उपकरण मिले
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129