दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग  रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय के नजदीक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राइका रतूड़ा के समीप आज तड़के सुबह एक ट्रक में आग लगने से अफरातफरी मच गई।

Featured Image

ट्रक चालक और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने ने बहुत प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। स्थानीय निवासियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, एक फायर टेंडर व एक मिनी हाई प्रेशर के सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुए। आग को हॉज पाइप फैलाकर तत्काल बुझाना आरंभ किया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए एफएस यूनिट गुलाबराय को भी अग्निशमन कार्य हेतु बुलाया गया। उपस्थित समस्त फायर सर्विस कार्मिकों के अथक प्रयास से आग को काबू में किया गया तथा वाहन में रखे सामान व वाहन को लगभग 60% तक बचाया गया है।