बड़ी खबर : रतूड़ा धनपुर के समीप ट्रक में लगी आग, मची अफरतफरी, सामान स्वाहा, फायर पुलिस ने बुझाई आग
1 min read22/10/2023 11:30 am
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय के नजदीक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राइका रतूड़ा के समीप आज तड़के सुबह एक ट्रक में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
Advertisement

Read Also This:
ट्रक चालक और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने ने बहुत प्रयास किए लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। स्थानीय निवासियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर स्टेशन से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, एक फायर टेंडर व एक मिनी हाई प्रेशर के सहित घटनास्थल के लिए रवाना हुए। आग को हॉज पाइप फैलाकर तत्काल बुझाना आरंभ किया गया। आग की गंभीरता को देखते हुए एफएस यूनिट गुलाबराय को भी अग्निशमन कार्य हेतु बुलाया गया। उपस्थित समस्त फायर सर्विस कार्मिकों के अथक प्रयास से आग को काबू में किया गया तथा वाहन में रखे सामान व वाहन को लगभग 60% तक बचाया गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बड़ी खबर : रतूड़ा धनपुर के समीप ट्रक में लगी आग, मची अफरतफरी, सामान स्वाहा, फायर पुलिस ने बुझाई आग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129