दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि मेहनत मजदूरी के नाम पर उत्तराखंड में आए नेपाली नागरिक अब शराब की अवैध तस्करी के साथ ड्रग्स के काले कारोबार में भी उतर चुके है।  रविवार को 306 ग्राम चरस के साथ रुद्रप्रयाग पुलिस ने अगस्त्यमुनि में एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया।

Featured Image

इस वर्ष अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने चरस व स्मैक की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 08 अभियोग किये गये हैं। दर्ज नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स जनपद रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण व एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत एक अभियुक्त हरी बहादुर चन्द पुत्र श्री गणेश बहादुर चन्द (उम्र 39 वर्ष) निवासी ग्राम चौराड़ा, थाना नवमुले, जिला दईलेख, नेपाल राष्ट्र हाल निवास ग्राम कोन्था, थाना अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग को 306 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बताते चलें कि प्रचलित वर्ष 2023 में अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चरस व स्मैक की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 08 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। नशा तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की धर पकड़ हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस निरन्तर कार्य कर रही है।