दस्तक पहाड न्यूज  / गुप्तकाशी शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी, अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत 3 अभियुक्त किये गये हैं गिरफ्तार। आगामी त्यौहारों व प्रचलित चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नशे के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का धर पकड़ अभियान है निरन्तर जारी। प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा अवधि दिनांक 24 अप्रैल 2023 से अब तक शराब तस्करी के कुल 72 मुकदमों में 97 अभियुक्त किये गये हैं गिरफ्तार, पकड़ी गयी है 2847 बोतल शराब, 5

Featured Image

लीटर कच्ची व 72 बोतल बीयर प्रचलित चारधाम यात्रा के साथ ही आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्ति पूर्वक मनाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने सभी प्रभारियों को शराब तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद के थाना गुप्तकाशी, थाना ऊखीमठ व कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस के स्तर से शराब तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 52 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है। इन व्यक्तियों के विरुद्ध सम्बन्धित पुलिस थानों पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। ● थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूरज नेगी पुत्र स्व0 शंकर सिंह नेगी निवासी ग्राम स्यूर, ककोला, तहसील बसुकेदार जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 14 बोतल (07 बोतल सोलमेट फॉर ईच अदर व 07 बोतल मैक्डॉवल नम्बर 1 व्हिस्की) बरामद की गयी है। ● थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुकेश शाह पुत्र स्व0 रती लाल शाह निवासी ग्राम सोनलु कोटमा, थाना गुप्तकाशी तहसील ऊखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 48 हाफ मैक्डॉवल नम्बर 1 व्हिस्की बरामद की गयी है। ● कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लक्ष्मी पत्नी करण बहादुर निवासी नेपाल हाल निवासी गौरीकुण्ड के कब्जे से 14 बोतल मैक्डॉवल नम्बर 1 व्हिस्की बरामद की गयी है।