दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि के पास केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। जिसे केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की दो किलोमीटर से लंबी कतार लग गई है।

Featured Image

सोमवार सुबह 11.30 से अगस्त्यमुनि के पास विनायक की पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे है। जिनसे केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। इससे दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जाम में वन डे बारात वाले बाराती भी फंसे है। आजकल केदारनाथ धाम यात्रा भी चरम पर चल रही है। बता दे की कुछ माह टूटी विनायक की पहाड़ी पर इन दिनों एन एच सफाई का कार्य कर रहा है। यात्रियों को असुविधा न हो इस कारण रात को पहाड़ी से टूटे बोल्डर और मलबे को साफ किया जा रहा है। लेकिन सोमवार सुबह 11 बजे से पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे है।