Breking news : शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को थाना अगस्त्यमुनि ने धर दबोचा, आखिर क्यों फलफूल रहा है शराब का अवैध कारोबार
1 min read
23/10/20235:31 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि
रुद्रप्रयाग जनपद में आए दिन आए उजागर हो रहे शराब तस्करी के मामलों ने लचीले आबकारी अधिनियमों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल शराब तस्कर पुलिस प्रशासन को चकमा देकर बड़ी मात्रा में गाँव गाँव में शराब की अवैध तस्करी कर रहे है। शराब की लत के कारण इस तस्करी मुनाफा भी दुगना है। हालांकि कुछ मामले पुलिस की सक्रियता से पकड़े भी जा रहे है लेकिन यह नाममात्र के ही है असल में मालामाल हो रहे शराब तस्कर इस व्यवसाय में जबर्दस्त मुनाफा बटोर रहे है। इनका एक तगड़ा नेटवर्क तैयार हो चुका है जो नये नये तरीके ईजाद कर शराब तस्करी कर रहे है। असावधानी से अगर पकड़े भी गये तो लचीले आबकारी कानूनों से वो आसानी से बरी हो जाते है और फिर से इस कार्य को करने लगते है। शराब तस्करी का एक नया माध्यम अब पहाड़ों में होने वाली अधिकतर बारातों में मेंहदी की रात बन रही है जिसमें बड़ी संख्या में शराब पी जाती है। सामान्य पार्टियों में आठ दस पेटियाँ आम है, फिर सवाल है कि इतनी शराब कैसे मेंहदी समारोह के लिए खरीदी जाती है और पहुँचाई जाती है। वास्तव में शराब के इस बड़ते प्रचलन ने पहाड़ के कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है जिस पर सख्त कानूनों से लगाम लगाना जरूरी हो गया है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवैध शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने व शराब तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा एक व्यक्ति विजय लाल पुत्र श्री एकम लाल निवासी ग्राम अखोड़ी थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग को 60 पव्वे (क्वार्टर) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
Breking news : शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को थाना अगस्त्यमुनि ने धर दबोचा, आखिर क्यों फलफूल रहा है शराब का अवैध कारोबार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि
रुद्रप्रयाग जनपद में आए दिन आए उजागर हो रहे शराब तस्करी के मामलों ने लचीले आबकारी अधिनियमों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल शराब तस्कर पुलिस प्रशासन
को चकमा देकर बड़ी मात्रा में गाँव गाँव में शराब की अवैध तस्करी कर रहे है। शराब की लत के कारण इस तस्करी मुनाफा भी दुगना है। हालांकि कुछ मामले पुलिस की
सक्रियता से पकड़े भी जा रहे है लेकिन यह नाममात्र के ही है असल में मालामाल हो रहे शराब तस्कर इस व्यवसाय में जबर्दस्त मुनाफा बटोर रहे है। इनका एक तगड़ा
नेटवर्क तैयार हो चुका है जो नये नये तरीके ईजाद कर शराब तस्करी कर रहे है। असावधानी से अगर पकड़े भी गये तो लचीले आबकारी कानूनों से वो आसानी से बरी हो जाते है
और फिर से इस कार्य को करने लगते है। शराब तस्करी का एक नया माध्यम अब पहाड़ों में होने वाली अधिकतर बारातों में मेंहदी की रात बन रही है जिसमें बड़ी संख्या
में शराब पी जाती है। सामान्य पार्टियों में आठ दस पेटियाँ आम है, फिर सवाल है कि इतनी शराब कैसे मेंहदी समारोह के लिए खरीदी जाती है और पहुँचाई जाती है।
वास्तव में शराब के इस बड़ते प्रचलन ने पहाड़ के कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है जिस पर सख्त कानूनों से लगाम लगाना जरूरी हो गया है।
शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को थाना अगस्त्यमुनि ने धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवैध शराब तस्करी की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने व शराब तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिये गये
निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के पर्यवेक्षण में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा एक व्यक्ति विजय लाल पुत्र श्री एकम लाल निवासी
ग्राम अखोड़ी थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग को 60 पव्वे (क्वार्टर) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग
पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।