धू-धू कर जली दुकान, आँखों के सामने देखते ही देखते सब सामान स्वाहा, बसुकेदार तहसील के वीरों गाँव में हुआ हादसा
1 min read25/10/2023 4:09 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। बसुकेदार तहसील के ग्राम वीरों देवल के तोक पतगनी में मंगलवार रात्रि को एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा हुआ सभी सामान पूरी तरह से जल गया। जिससे डेढ़ लाख रू0 से अधिक का नुकसान हो गया। देखिए वीडियो –
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि को लगभग साढ़े आठ बजे के करीब विजय कुमार पुत्र मासन्तू लाल की परचून की दुकान में आग की लपटें उठने लगी।
Advertisement

Read Also This:
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की परन्तु आग पर काबू नहीं पाया गया। इसी दौरान ग्रामीण विजेन्द्र कुमार ने बसुकेदार पुलिस चौकी को सूचित किया। पुलिस ने भी मौके पर लगभग साढ़े दस बजे पहंुच कर आग बुझाने की कोशिश की। परन्तु वे भी सफल नहीं हो पाये। इतनी देर में दुकान में पूरा सामान जल गया। त्यौहारी सीजन के कारण दुकान में लगभग डेढ़ लाख रू0 से अधिक का सामान था। विजय कुमार ने दो वर्ष पूर्व ही बैंक से लोन लेकर दुकान खोली थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान में फ्रीज एवं अन्य ज्वलनशील चीजें होने के कारण आग जल्दी फैल गई। जिससे नुकसान अधिक हुआ। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से प्रभावित दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
धू-धू कर जली दुकान, आँखों के सामने देखते ही देखते सब सामान स्वाहा, बसुकेदार तहसील के वीरों गाँव में हुआ हादसा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129