7 से 11 नवम्बर तक अगस्त्यमुनि में लगेगा मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला
1 min read26/10/2023 6:49 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 7 से 11 नवम्बर तक अगस्त्यमुनि में लगने वाले मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला को लेकर जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं मेला समिति मेले को भव्य बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मेला समिति के महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने बताया कि केदारनाथ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के संरक्षण में मेले को भव्य बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य जी जान से जुटे हैं। वहीं एक या 2 नवम्बर को जिलाधिकारी महोदय मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए मेला समिति के साथ बैठक करने जा रहे हैं। जनता के मनोरंजन के लिए राज्य स्तरीय कलाकारों के साथ ही स्थानीय कलाकारों की टीमें मेले के दौरान अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए तैयार हैं। ख्यातिप्राप्त एवं पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित लोक कलाकार प्रीतम भरतवाण, किशन महिपाल, पूनम सती, युवा धड़कन रोहित चौहान, मीना राणा, साहिब सिंह रमोला, आकांक्षा रमोला, वीरेन्द्र राजपूत, खुशी जोशी के साथ ही आरती गुसाईं एवं अजय नौटियाल अपनी स्वीकृति दे चुके हैं। स्थानीय विद्यालयों की जूनियर एवं सीनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ ही कीर्तन-भजन प्रतियोगिता एवं वीरांगना महिला संगठन द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गढ़वाली कवि सम्मेलन के साथ ही युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला मंगल दलों की प्रतियोगिता भी मेले का आकर्षण रहेगा। खेल प्रेमियों के लिए कबड्डी एवं बैडमिण्टन प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। आम जनता के लिए बड़े झूले, मौत का कुआं तथा अन्य मनोरंजक खेल तमाशे भी बुलाये गये हैं। नौ नवम्बर को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर मार्च पास्ट, सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं विकास को समर्पित पुस्तिका का विमोचन होगा। वहीं जिलाप्रशासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किये जायेंगे। मेले में सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाये जायेंगे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
7 से 11 नवम्बर तक अगस्त्यमुनि में लगेगा मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129