हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अउ राइका अगस्त्यमुनि में छात्रों में विज्ञान के प्रति रूचि जगाने के लिए बाल वैज्ञानिक विज्ञान महोत्सव की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर अपने मॉडलों को प्रदर्शित किया।

Featured Image

प्रतियोगिता में ब्लॉक अगस्त्यमुनि के 12 इण्टरमीडिएट कालेज तथा 3 उमा विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसाईं, प्रधानाचार्या राबाइका अगस्त्यमुनि रागनी नेगी तथा प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य अउराइका अगस्त्यमुनि हरेन्द्र बिष्ट ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरीश गुसाईं ने कहा कि विज्ञान की वजह से मनुष्य ने शिक्षा, मनोरंजन, चिकित्सा के क्षेत्र में उन्नति की है। इसलिए विज्ञान एक वरदान के रूप में मनुष्य के जीवन में आया है। उन्होंने छात्रों को अपने आस पास के वातावरण से सीख लेते हुए वैज्ञानिक सोच को विकसित करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि रागनी नेगी ने कहा कि विज्ञान के आविष्कारों ने हमारे जीवन को बहुत सरल बना दिया है। प्रतियोगिता के ब्लॉक समन्वयक रवीन्द्र पंवार ने बताया कि विज्ञान महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी एवं नाट्य प्रतियोगिता होनी है। प्रदर्शनी का विषय समाज के लिए विज्ञान एवं पौद्योगिकी तथाउपविषय स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए जीवनशैली, कृषि, संचार एवं परिवहन तथा संगणात्मक चिंतन हैं। जिसमें बाल वैज्ञानिकों को अपने मॉडलों को प्रदर्शित करना है। प्रतियोगिता के संयोजक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष हरेन्द्र बिष्ट ने सभी निर्णायकों को निष्पक्ष एवं न्यायसंगत परिणाम देने के निर्देष दिए। नाट्य प्रतियोगिता में राइका भीरी प्रथम, राइका बसुकेदार द्वितीय तथा राइका कोठगी तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में स्वास्थ्य उपविषय पर राउमावि भौंसाल की बेनू पंवार का मॉडल प्रथम तथा राइका कण्डारा के नितिन का मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा। पर्यावरण के लिए जीवन शैली उपविषय में अउ राइका रूद्रप्रयाग के प्रियांशु कुमार प्रथम तथा राइका पीड़ा धनपुर की कृष्णा द्वितीय, कृषि उपविषय में अउ राइका रूद्रप्रयाग की प्रियांशी किमोठी प्रथम तथा राइका भीरी के प्रियांशु द्वितीय, संचार एवं परिवहन में अउ राइका रूद्रप्रयाग के मंदीप बुटोला प्रथम तथा राइका घिमतोली के गौरव चन्दोला द्वितीय, संगणात्मक चिंतन में राइका बावई के प्रियांशु प्रथम तथा अउ राइका रूद्रप्रयाग के हर्षित द्वितीय स्थान पर रहे। जुनियर वर्ग में स्वास्थ्य उपविषय में कण्डारा के आयुष प्रथम, राउप्रावि छिनका के अरमान द्वितीय तथा राबाइका अगस्त्यमुनि की भूमिका तृतीय, पर्यावरण में अउ रूद्रप्रयाग के आशुतोष पंवार प्रथम, भीरी के विनीत द्वितीयअउ रूद्रप्रयाग की दीपिका तृतीय, कृषि में क्रिष्ट ज्योति रूद्रप्रयाग की अग्रिमा राणा प्रथम, कण्डारा की इशिता द्वितीय तथा चिए की कृष्णा तृतीय, संचार एवं परिवहन में चिए के अभिनव राणा प्रथम, क्रिष्ट ज्योति रूद्रप्रयाग के अर्पण केशली द्वितीय तथा राउप्रावि छिनका के आरूष तृतीय, संगणात्मक चिंतन में कण्डारा की दिया बिष्ट प्रथम, क्रिस्ट ज्योति के अंशुल जगवाण द्वितीय तथा चिए के प्राजल राणा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में त्रिलोक जगवाण, बीएस जेठुड़ी, केएस कुंवर, कुसुम भट्ट कैलाश नौटियाल, किरन आर्य आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर राजेन्द्र सजवाण, जगदीप बिष्ट, आशीष प्रसाद, सरला जगवाण आदि मौजूद रहे। फोटो - अपने मॉडलों की प्रदर्शनी लगाते छात्र छात्रायें ।