दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज  अगस्त्यमुनि। केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसवाड़ा में आज सोमवार को केदारनाथ यात्रा से लौट रही पंजाब की एक कार ने बाइक से घर लौट रहे एक स्थानीय युवा को टक्कर मारकर बुरी तरह चोटिल कर दिया।

Featured Image

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केदारनाथ धाम की यात्रा कर लौट रही पंजाब एक कार ने बांसवाड़ा के समीप ककोला परकण्डी निवासी बाइक सवार प्रभात तंगवाण पुत्र मुकेश तंगवाण उम्र 26 वर्ष को जबरदस्त टक्कर मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बताया जा रहा है उक्त कार चालक नवजिन्दर सिंह ग्राम कुलार, तहसील जिगराव, जिला लुधियाना को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। इस हादसे में घायल युवा के हाथ और पांव में गहरी चोट लगी है। यह मामला ऊखीमठ थाने अंतर्गत का है। मौके पर पहुंची सीडब्लूसी मेम्बर रजनी शर्मा की सूचना पर युवक की हालत गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी अगस्त्यमुनि लाया गया जहाँ से दोपहर बाद घायल युवा को एयर एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।