भानुप्रकाश भट्ट  / बसुकेदार  बद्रीकेदार श्रमसमिति द्वारा जनपद रूद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्र घगासु बांगर के बक्सीर गाँव में खादी महोत्सव के अंतर्गत महिला शशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को जागरुक कर माँ नन्दा नृत्य नाटिका की सुदंर प्रस्तुति ने क्षेत्र वासियो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Featured Image

ग्राम प्रधान पिंकी देवी ने कहा कि आज का युग महिला क्रान्ति का युग है। आज महिलाऐ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही है। आज का यह कार्यक्रम भी एक मिसाल है सिर्फ एक दिन की तैयारी से गाँव की महिलाओं, युवतियों ने सुन्दर प्रस्तुति दी है। इससे ये लगता है कि मेरी ग्राम सभा मे कलाकारों की कमी नहीं और मेरा प्रयास होगा की भविष्य मे एक बड़ा कार्यक्रम हम अपने गाँव में करेंगे। उन्होंने बद्रीकेदार श्रमसमिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि समिति ने हम दूर दराज की महिलाओं को मंच दिया। इस अवसर पर सस्था की सचिव मीना बहुगुणा, राजेंद्र नेगी, त्रिलोचनी सेमवाल, शिवलाल, प्रेमसिंह, राजेंद्र सिंह, चरण सिंह, मगल सिंह, उपस्थित थे, शिब शकर की भूमिका मे, पुष्पा देवी, पार्वती मीना, नारद गीता देवी, हेमंत गोदा देवी, की प्रस्तुति ने व आरती गुसाई की मधुर आवज से कार्यक्रम पर चार चाँद लगा दिये,