उत्तराखंड की ऋचा अमेरिका में इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
1 min read31/10/2023 2:40 pm
महीपाल नेगी / नई टिहरी
उत्तराखंड के देवप्रयाग के निकट कोटी गांव की ऋचा कोटियाल जोशी एक अभियोजन अधिकारी हैं। पिछले दिनों भोपाल में एक प्रेजेंटेशन के आधार पर उनका चयन देश के उन 8 अभियोजन अधिकारियों में हुआ है, जो अमेरिका के वॉशिंगटन सहित चार शहरों में लैंगिक हिंसा पर बात रखने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Advertisement

Advertisement

ऋचा, यूपी उत्तराखंड से अकेली प्रतिनिधि होंगी। ऋचा 17 नवंबर को अमेरिका के लिए प्रस्थान करेंगी, जहां तीन सप्ताह रहकर वह वाशिंगटन सहित 4 जगहों पर लेक्चर देंगी।
Read Also This:
अब यह भी बताते चलें कि ऋचा कोटियाल देवप्रयाग के निकट कोटी गांव की निवासी हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई टिहरी आल सेंट कॉन्वेंट स्कूल में और उसके बाद विधि स्नातक देहरादून लॉ कॉलेज तथा एलएलएम कुमाऊं विश्वविद्यालय से हुई।
2012 में ऋचा का चयन राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर हुआ। और अब प्रोन्नति पाकर अभियोजन अधिकारी पद पर देहरादून मुख्यालय में तैनात हैं। ऋचा राज्य पुलिस प्रशिक्षण संस्थान नरेंद्रनगर में भी लेक्चर देती हैं साथ ही लोक सेवा (आईपीएस) प्रशिक्षण संस्थान हैदराबाद में लेक्चर हेतु आमंत्रित की जाती हैं।
ऋचा पूर्व राज्य सूचना आयुक्त वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कोटियाल की बेटी हैं, मां भी शिक्षिका रही हैं और वरिष्ठ पत्रकार बारामासा के संपादक राहुल कोटियाल की बहन हैं। उनके पति अंकित जोशी प्राध्यापक हैं।
ऋचा का चयन इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम के अन्तर्गत हुआ है।
ऋचा को शुभकामनाएं ………
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड की ऋचा अमेरिका में इंटरनेशनल विजिटर्स लीडरशिप प्रोग्राम में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129