मंदाकिनी शरदोत्सव को लेकर हुई सद्भावना बैठक, पार्किंग बना मुद्दा, इस बार सड़क किनारे और नाली पर पटाखे की दुकान पर प्रतिबंध
1 min read02/11/2023 5:20 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। आगामी दीपावली त्यौहार एवं मन्दाकिनी शरदोत्सव मेले को लेकर थाना अगस्त्यमुनि में व्यापारियों एवं पुलिस प्रशासन के बीच एक सद्भावना बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने मन्दाकिनी शरदोत्सव मेले को लेकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, यातायात व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग के सम्बन्ध में व्यापारियों से चर्चा की। पहले यह बैठक सीओ रूद्रप्रयाग की अध्यक्षता में सामाजिक सामुदायिक समूह की होनी थी। परन्तु सीओ रूद्रप्रयाग द्वारा जिलाधिकारी द्वारा बुलाई बैठक में प्रतिभाग करने की वजह से थानाध्यक्ष श्री चौहान द्वारा इसे सद्भावना बैठक के रूप में आयोजित किया। बैठक में व्यापारियों ने सड़क किनारे एवं बाजारों में अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों पर कढ़ी आपत्ति जताई। कहा कि ऐसे खड़े वाहनों के कारण अक्सर जाम लगता है और ये दुर्घटना का कारण भी बनते हैं। मेले में मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण ये वाहन समस्या उत्पन्न करेंगे। ऐसे में इन वाहनों को शहर से बाहर किसी चौड़े स्थान पर पार्किंग के लिए कहा जाय। थानाध्यक्ष ने इस बात पर सहमति जताते हुए ऐसे वाहनों का चालान करने की बात कही। वहीं दीपावली त्यौहार को देखते हुए पटाखे इत्यादि की दुकानों को सुरक्षित जगह पर लगाने को कहा। उन्होंने व्यापारियों से अपना सामान तथा पटाखों की दुकानें सड़क किनारे अथवा नाली के ऊपर न लगाने को कहा। जो भी व्यापारी ऐसा करते हुए देखा जायेगा उस पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। खेल मैदान, जहां पर मेला लगना है, वहां केवल मेला समिति एवं अतिथियों के वाहन ही ले जाने की अनुमति होगी।
Advertisement

Advertisement

थानाध्यक्ष ने सभी से दीपावली के त्यौहार पर शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखने की अपील की। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, महामंत्री त्रिभुवन नेगी, पूर्व जिला महामंत्री मोहन रौतेला, सांसद प्रतिनिधि श्रीनन्द जमलोकी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, उमा कैन्तुरा, विजय बंगरवाल, उत्तम नेगी, रोहित रावत सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मंदाकिनी शरदोत्सव को लेकर हुई सद्भावना बैठक, पार्किंग बना मुद्दा, इस बार सड़क किनारे और नाली पर पटाखे की दुकान पर प्रतिबंध
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









