विनोद नौटियाल  / ऊखीमठ  दस्तक पहाड़ न्यूज। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली के अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ पहुंचने पर दो दशक बाद शै भोग(शाही भोग) का आयोजन किया जा रहा है जिसके साथ ही भगवान तुंगनाथ की देवरा यात्रा के पांचवे और अन्तिम चरण का समापन भी हो जायेगा। इसके लिए हकहकूकधारियों और मन्दिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर दी गई हैं।

Featured Image

पंचकेदारों में स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट एक नवंबर को शीतकाल के लिए बन्द कर दिए गए हैं तीन नवंबर को तुंगनाथ भगवान की चल उत्सव विग्रह डोली मक्कूमठ में विराजमान हो जायेगी डोली आगमन के साथ मक्कूमठ में शै भोग का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके बाद पांच चरणों की देवरा यात्रा पूर्णतः सम्पन्न हो जायेगी। देवरा यात्रा के अध्यक्ष भूपेंद्र मैठाणी ने बताया कि वर्ष 18-19 में भगवान तुंगनाथ की देवरा यात्रा के पहले चरण में तीस जूला (खदेड़)पट्टी के गांवों का भ्रमण किया गया। वर्ष 19-20 में द्वितीय चरण की यात्रा में ऊखीमठ,कालीमठ एवं मध्यमहेश्वर घाटी के गांवों में भ्रमण हुआ। देवरा यात्रा के तृतीय चरण के दौरान वर्ष 21-22 में शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में चौदह दिवसीय महायज्ञ का आयोजन हुआ तथा चौथे चरण में इसी वर्ष तीस जूला (खदेड़)पट्टी के गांवों के ग्रामीणों द्वारा श्रावण मास में तुंगनाथ धाम में तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया और अब अन्तिम और पांचवें चरण में शै भोग का आयोजन किया जा रहा है। तुंगनाथ मंदिर के मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी ने बताया कि शै भोग अपने आप में एक विशिष्ट आयोजन है जिसमें सैकड़ों गांवों के हजारों लोग इस आयोजन में शामिल होते हैं और भगवान का प्रसाद रूपी भोग गृहण करते हैं तथा भगवान तुंगनाथ प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि और अन्न-धन का आशीर्वाद भक्तों को देते हैं। ग्राम प्रधान मक्कू विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि भगवान तुंगनाथ के आगमन और शै भोग आयोजन के लिए मन्दिर परिसर को बारह कुंटल फूलों से सजाया गया है। मन्दिर के गूंठ पदान प्रकाश मैठाणी ने बताया कि 20 वर्षो बाद हो रहे इस आयोजन में भगवान तुंगनाथ के गूंठ गांवों के ग्रामीणों सहित भारी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है।शै भोग प्रभारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि महाभोग में पांच कुंटल चावलों द्वारा केसरिया भोग बनाकर भगवान तुंगनाथ को अर्पित करने के बाद भक्तों में प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।