अण्डर 18 कराटे एवं कबड्डी का विशेष प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
1 min read02/11/2023 9:12 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल विभाग अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग द्वारा आयोजित अण्डर 18 आयु वर्ग में अनुसूचित जाति के बालकों का 07 दिवसीय कराटे एवं कबड्डी का विशेष प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। जिसके बाद स्पेशल कमपेनेंट प्लान के अन्तर्गत अण्डर 18 आयु वर्ग में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें 100 मी दौड़, 200 मी, 400 मी, 800 मी, 1500 मी एवं 3000 मी की दौड़ तथा चक्का फेंक, गोला फेंक एवं लम्बी कूद की प्रतियोगिता हुई। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल तथा उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शिविर में प्राप्त ज्ञान को जीवन में उतारकर सफलता हासिल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टैªक सूट इत्यादि भी वितरित किए गये। वहीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ ही शिविर एवं प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देते हुए मुख्य अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट ने कहा कि खेलों में अनुशासन का बड़ा महत्व होता है। निरन्तर अभ्यास एवं कठोर परिश्रम को खेलों में सफलता की कुंजी कहा जाता है। जिला क्रीड़ाधिकारी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सात दिवसीय शिविर में कराटे तथा एथलेटिक्स का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 24-24 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण लिया। खेल विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाता है। वहीं उदीयमान खिलाड़ी योजना से छात्र वृति भी दी जा रही है। आज हुई 100 मी दौड़ में अरूण कुमार प्रथम, प्रशान्त कुमार द्वितीय, आयुश चन्द्र तृतीय, 200 मी दौड़ में प्रशान्त प्रथम, अरूण द्वितीय तथा विवेक कुमार तृतीय, 400 मी में मनीष प्रथम, अर्जुन द्वितीय तथा सागर तृतीय, 1500 मी में प्रियांशु प्रथम, साहिल द्वितीय तथा अंकुश तृतीय, 3000 मी में प्रियांशु प्रथम, अंकुश द्वितीय तथा आलोक तृतीय, चक्का फेंक में विवेक प्रथम, कृष्स द्वितीय तथा सचिन तृतीय, गोला फेंक में देवेश प्रथम, रितिक द्वितीय तथा दिंव्यांश तृतीय, लम्बी कूद में रितिक प्रथम, अर्जुन द्वितीय तथा रोहित तृतीय स्थान पर रहे। संचालन वीपी बमोला ने किया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में खेल प्रशिक्षक मनोज चौहान, प्रवीण कुमार, उदयप्रताप, हर्षवर्धन नेगी आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर खेल विभाग के प्रशासनिक अधिकारी टीएस राणा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अण्डर 18 कराटे एवं कबड्डी का विशेष प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









