दस्तक पहाड न्यूज  / गुप्तकाशी युवाओं में रातों-रात अमीर बनने की खुमारी अब अवैध शराब की तस्करी की ओर बढ़ने लगी है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला गुप्तकाशी क्षेत्र में सामने आया है जहाँ अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र के तीन युवा अवैध शराब ले जाते हुए पकड़े गए।

Featured Image

रूटीन चेकिंग के दौरान थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा वाहन संख्या यूके 13 टीए 0923 जिसमें 3 युवा विपिन पुत्र बलवीर सिंह निवासी विजयनगर, मरगढ़ थाना अगस्त्यमुनि, शशांक पुत्र दिनेश निवासी नाकोट थाना अगस्त्यमुनि और नवदीप उर्फ लक्की पुत्र गुलाब सिंह निवासी जवाहरनगर थाना अगस्त्यमुनि बैठे मिले। वाहन की चैकिंग करने पर वाहन के अन्दर से 03 प्लास्टिक के कट्टे जिनमें भूसा भरा हुआ था कट्टों के मुंह खोलने पर व भूसे को हटाकर अन्दर हर कट्टे में 16-16 बोतलें अवैध शराब बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 52 / 2023 धारा 60 (1) / 72 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर दिया गया। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित वर्ष 2023 के प्रारम्भ से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 100 अभियोग पंजीकृत कर 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस अवधि में ? 28,32,500 मूल्य की 4702 बोतल, 72 केन बीयर व 5 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी है।