हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्र संघ चुनाव के लिए आज नामांकन हुए। अभाविप एवं एनएसयूआई द्वारा गाजे बाजों के साथ अपने प्रतिनिधियों का नामांकन कराया। इस अवसा पर शान्ति व्यवस्था बनायेरखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। छात्र संघ प्रभारी डॉ. अंजना फरस्वाण ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष पद पर दो, महासचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर दो नामांकन

Featured Image

हुए। अध्यक्ष पद पर अभाविप से नितिन नेगी, एनएसयूआई से प्रमोद भलवान तथा निर्दलीय नितिन नेगी ने अपना नामांकन कराया है। अभाविप एवं एनएसयूआई ने सभी पदों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। अध्यक्ष पद के अलावा सभी पदों पर दोनों छात्र संगठनों की सीधी टक्कर हो रही है। अभाविप से उपाध्यक्ष पद पर खुशी, महासचिव पद पर अजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश सिंह तथा यूआर पद पर भानुप्रकाश चमोला को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि एनएसयुआई ने उपाध्यक्ष पद पर करिश्मा, महासचिव पद पर शुभम कुमाई, कोषाध्यक्ष पद पर कु0 प्रिया तथा यूआर पद पर हिमांशु बिष्ट को प्रत्याशी बनाया है। सहसचिव पद पर एनएसयूआई के शुभम प्रसाद को अपना प्रत्याशी उतारा है। पांच नवम्बर को नाम वापसी के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।