दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि । स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर देहरादून में आयोजित हुई प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की दसवीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रूद्रप्रयाग जनपद ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया। वहीं राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय बसुकेदार जनपद रुद्रप्रयाग ने गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद रूद्रप्रयाग के खिलाड़ियों ने जूनियर बालक वर्ग की लंबी कूद, ऊंची कूद,

Featured Image

लोकनृत्य, बैडमिण्टन जूनियर बालक वर्ग में एकल एवं युगल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि चक्का फेंक बालिका वर्ग में रजत तथा मार्चपास्ट तथा बैडमिण्टन में कांस्य पदक हासिल किया। अन्य प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने मेडल प्राप्त किया। प्रतिभागियों को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री रामकृष्ण उनियाल एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक रघुनाथ लाल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत के सबसे लम्बे अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी सुब्बाराव भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद के जिला क्रीड़ा समन्वयक मनवर रावत, सह समन्वयक हनीफ सिद्धिकी, ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक शहाबुद्दीन सिद्धिकी, कुलदीप रावत, कर्णपाल भण्डारी, पुष्पा रौथाण, रेखा रावत, जवाहरलाल वैरवाण, राजेन्द्र भट्ट आदि मौजूद रहे।