विनोद नौटियाल / ऊखीमठ दस्तक पहाड न्यूज।-  द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर की डोली आगमन पर प्रतिवर्ष ऊखीमठ में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मध्यमहेश्वर मेले की तैयारियों को लेकर मेला समिति के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न उपसमितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

Featured Image

ब्लाक सभागार ऊखीमठ में नगर पंचायत अध्यक्ष/मेलाध्यक्ष विजय राणा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन दिवसीय मध्यमहेश्वर मेले में सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी। 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित होने वाले मेले में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही महिला मंगल दलों एवं स्थानीय लोक कलाकारों को भी विशेष स्थान दिया जाएगा। मेले में स्टालों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा भी स्टालों के माध्यम से विभागीय जानकारियां भी मेलार्थियों को दी जायेंगी। मेले में वालीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में मेलाध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, मेला सचिव प्रकाश रावत, कोषाध्यक्ष डॉ कैलाश पुष्पवान, महामंत्री विजेंद्र नेगी, प्रधान संन्दीप पुष्पवान, दिनेश तिवारी, व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, सभासद रविन्द्र रावत, सरला रावत, अनुसूया प्रसाद भट्ट, पूर्व सभासद प्रमोद नेगी, नवदीप नेगी, सरपंच पवन राणा, अंजना रावत, बबिता भट्ट,कुब्जा धर्म्वाण, रेखा रावत, आरती शैव, विनोद रावत,बबलू जंगली शिक्षाविद शिव सिंह पंवार,प्रताप धर्म्वाण,तेज प्रकाश त्रिवेदी, मुकेश त्रिवेदी, नागेन्द्र राणा, शंकर स्वामी, देवी प्रसाद तिवारी, दिलवर सिंह नेगी, पूर्व सैनिक मनवर सिंह नेगी, आयुष नौटियाल, राजेंद्र सिंह नेगी, रमेश सेमवाल, शंकर लाल, जगदीश उखियाल,चन्द्रमोहन उखियाल आदि मौजूद थे।