केदारनाथ में राहुल गांधी ने लोगों को पिलाई चाय, भक्तों को बाँटा प्रसाद, फिर भी लोगों ने लगाए मोदी और जय श्री राम के नारे
1 min read06/11/2023 2:18 pm
दीपक बेंजवाल / / केदारनाथ
दस्तक पहाड न्यूज।- पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों की गहमा गहमी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए रविवार को उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे जहां वह भव्य आरती में भी शामिल हुए। इसे उनकी बेहद निजी यात्रा बताया जा रहा है। राहुल गांधी वीआईपी हेलीपैड पर ना पहुंचकर आम यात्रियों वाले हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से लगभग आधा किमी मंदिर तक वह पैदल ही गए। मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर की परक्रमा की और सीधे होटल चले गए। बताया जा रहा है की वह कल भी धाम में रहेंगे और मंगलवार को वापस जायेंगे।
Advertisement

Advertisement


Read Also This:
Advertisement

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीपैड पर तीर्थ पुरोहित समाज की और से स्वागत किया गया। राहुल गांधी दोपहर एक बजे के आस पास हेलीपैड पर पहुंचे थे। यहां से कुछ लोगों से बात करते हुए वह सीधे मंदिर पहुंचे। मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने के बाद वह होटल चले गए। इस दौरान मंदिर आते समय रास्ते में और मंदिर पहुंचे पर जब लाइन में लगे भक्तों ने राहुल गांधी को देखा तो मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए।
दिखा अलग अंदाज, लोगों ने राहुल गांधी के साथ ली सेल्फी

केदारनाथ में राहुल गांधी का एक खास अंदाज दिखाई दिया। राहुल गांधी ने यहां ठंड से ठिठुर रहे लोगों को चाय पिलाई। इसके साथ ही उन्होंने खुद भी चाय का लुफ्त उठाया। तीर्थयात्रियों को चाय पिलाते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। इतने बड़े नेता को अपने बीच देखकर लोग हैरान रह गए और उनसे बातचीत की। तीर्थयात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिचाईं और सेल्फी ली। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर की अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने लिखा आज मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर-हर महादेव।

राहुल गांधी रविवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर स्पेशल चार्टर प्लेन से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के माध्यम से सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया।. फिलहाल कांग्रेस ने राहुल गांधी के केदारनाथ आगमन को निजी और आध्यात्मिक बताया है और अपील है कि कोई भी कार्यकर्ता उनसे नहीं मिले। फिलहाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी का तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।. उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से एक्स पर किए गए पोस्ट में बताया गया कि ‘राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखण्ड आ रहे हैं. ये उनकी निजी आध्यात्मिक यात्रा है, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस निजी यात्रा का सम्मान करते हुए इस यात्रा को एकांत में पूर्ण करने दें. आप सभी अपना उत्साहपूर्वक समर्थन मन से कर सकते हैं और अगली बार अपने प्रिय नेता से मिल सकते हैं. जय श्री केदार!’
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ में राहुल गांधी ने लोगों को पिलाई चाय, भक्तों को बाँटा प्रसाद, फिर भी लोगों ने लगाए मोदी और जय श्री राम के नारे
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









