दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज। -अगस्त्यमुनि में पिछले पखवाड़े से चल रही श्री अगस्त्य आदर्श रामलीला महोत्सव का भव्य समापन हो गया। श्री रामलीला मैदान में मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। राजतिलक से पूर्व राम-भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया। 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे श्रीराम-लक्ष्मण सीता का भव्य स्वागत किया हुआ। राजतिलक और विधिवत आरती के बाद श्रीराम, लक्ष्मण, सीता,भरत, शत्रुघ्न और हनुमान के पात्रों द्वारा सुवर्ण (

Featured Image

हल्दी चावल ) बिखेरकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। आयोजन सफल बनाने में श्रीआदर्श रामलीला कमेटी के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस बार रामलीला आयोजन में उमड़ी भक्तों की भीड़ ने पात्रों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन में इसबार रामरथ विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा जिसे रामभक्त बलदीप कंडारी द्वारा श्रीराम को अर्पित किया गया। वही मंच को भव्य रूप देने के लिए अखिलेश गोस्वामी और सफल संयोजन के लिए उपाध्यक्ष कमलेश जमलोकी, विक्की आनन्द सजवाण, सौरभ बिष्ट मोंटी, त्रिभुवन नेगी, हेमंत फरस्वाण, विपिन रावत, आशीष माहेश्वरी, ललिता रौतैला, उमा कैन्तुरा, विनीता रौतैला, भुवन पुरोहित, प्रकाश बड़वाल, बाग सिंह नेगी, भूपेन्द्र बेंजवाल, गजेन्द्र रौतैला, ताजबर बिष्ट, हिमांशु भट्ट, भरत लाल, अमित लिंगवाल एवं सफल संचालक के रूप में गंगाराम सकलानी का विशेष योगदान रहा। समापन पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुशील गोस्वामी ने समस्त पात्रों, सहयोगियों और भक्त वत्सल जनता का आयोजन में शामिल होने का आभार जताया।