संस्कृति को बचाये रखने में महिलाओं की अहम भूमिका-शैलारानी रावत
1 min read06/11/2023 5:16 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में ग्रामीण महिलाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया। ब्लॉक सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में अगस्त्यमुनि ब्लॉक के 10 से अधिक महिला मंगल एवं युवक मंगल दलों ने प्रतिभाग किया। महोत्सव का शुभारम्भ केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भण्डारी, बीडीओ प्रवीण भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि हमारी संस्कृति को बचाये रखने में महिलाओं की अहम भूमिका है। जो लोकगीतों के माध्यम से इसे निरन्तर संजोये रख रही हैं। हमारी सांस्कृितक विरासत जीवन में नई उमंग, नया रस एवं नई सीख देती है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए इनसे लाभ लेने का आह्वान किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत भण्डारी ने बताया कि इस युवा महोत्सव में ममं एवं युमं दलों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी नाटक एवं बांसुरी/तबला वादन की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीमें को जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन आचार्य गंगाधर सकलानी ने किया। इस अवसर पर हुई लोकगीत प्रतियोगिता में ममंद फलासी प्रथम, ममंद जहंगी द्वितीय तथा ममंद जलई तृतीय स्थान पर रहे। लोकनृत्य प्रतियोगिता में ममंद जंहगी प्रथम, ममंद गिंवाला द्वितीय तथा ममंद फलासी तृतीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में ममदं फलासी प्रथम, ममंद जहंगी द्वितीय तथा ममंद भणज तृतीय स्थान पर रहे। एकल लोकगीत में जहंगी की रेखा देवी प्रथम, जलई की उमा देवी द्वितीय तथा भणज की जसदेई देवी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में श्रीनन्द जमलोकी, वीपी बमोला तथा सुजान सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा, बीओ राधिका, प्रशिक्षक दीपक रावत, मनवर नेगी सहित पीआरडी के स्वयंसेवक मौजूद रहे।
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
संस्कृति को बचाये रखने में महिलाओं की अहम भूमिका-शैलारानी रावत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129