ऊखीमठ युवा महोत्सव में दिखी पहाड़ की संस्कृति, 22 महिला मंगल दलों की टीमों ने किया प्रतिभाग
1 min read06/11/2023 5:52 pm
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ –
दस्तक पहाड न्यूज। – युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य और एकांकी नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें ब्लाक की 22 महिला मंगल दलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी।
Advertisement

Advertisement


Read Also This:
Advertisement

ब्लॉक सभागार में आयोजित युवा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि महिलायें आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। महिलाओं के बलिदान से ही उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई। उन्होंने महिलाओं से अपनी संस्कृति के साथ बोली-भाषा, रीति-रिवाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार व युवा कल्याण विभाग के प्रयासों से समय – समय पर महिलाओं व युवाओं को उचित मंच मिलता है! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि महिलाये समाज की रीढ़ है तथा महिलाये सभी क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से निर्वहन कर रही है! खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी शरत सिंह भण्डारी व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें अगस्त्यमुनि में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगी। महोत्सव में उपासना सेमवाल, कविता भटट् व राधे लाल आर्य ने निर्णायक की भूमिका निभायी तथा संचालन शिक्षाविद बिष्णु प्रसाद किमोठी ने किया।युवा महोत्सव में आयोजित लोक नृत्य में महिला मंगल दल मनसूना प्रथम,कोटमा द्वितीय तथा खुमेरा तृतीय स्थान पर रहे जबकि लोकगीत में महिला मंगल दल बुरूवा प्रथम,खुमेरा द्वितीय एवं महिला मंगल दल किमाणा तृतीय स्थान पर रहे। एकांकी नाटक में महिला मंगल दल कविल्ठा प्रथम स्थान पर रहे। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी सभी टीमों को सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्,ग्राम विकास अधिकारी महेश बुरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता नेगी, प्रधान संगठन संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, प्रधान शान्ता रावत, कुवर सिंह बज्वाल, कुन्ती नेगी, आशा सती, पुष्पा पुष्वाण प्रमिला देवी, प्रेमलता पन्त, महावीर पंवार, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दर्शनी पंवार, नर्मदा देवी, रेखा रावत, कुवरी बर्त्वाल, रीना अग्रवाल, अंजना रावत सरिता नेगी, भाजपा मण्डल महामंत्री दलवीर सिंह नेगी, दिनेश तिवारी, चन्द्रमोहन उखियाल, राकेश पंवार, शंकर सिंह पंवार सहित विभिन्न महिला मंगल दलों के पदाधिकारी, सदस्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे !
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ऊखीमठ युवा महोत्सव में दिखी पहाड़ की संस्कृति, 22 महिला मंगल दलों की टीमों ने किया प्रतिभाग
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









