अगस्त्यमुनि में एबीवीपी ने लहराया परचम, अध्यक्ष समेत सभी पदों जीत, एनएसयूआई का सूपड़ा साफ
1 min read
07/11/20236:22 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के नितिन नेगी ने अध्यक्ष पर पर शानदार जीत हासिल की वही सभी पदों पर एबीवीपी ने जीत हासिल कर एनएसयूआई का सूपड़ा साफ कर दिया।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के नितिन नेगी ने 717 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के प्रमोद भलवान को 323 मतों के भारी अंतर से हराया। जबकि निर्दलीय नितिन नेगी को मात्र 27 मतों से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर 460 वोटो के अंतर्गत से खुशी विजयी रही। वही महासचिव पर अजय कुमार को 308, सहसचिव पद पर अमीषा को 345, कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश सिंह ने 322, यूआर पर भानुप्रकाश चमोला को 281 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
कुल 2304 पंजीकृत छात्रों में से 1255 छात्रों ने ही अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान के लिए 4 बूथ बनाए गए थे। कुल 54.47 प्रतिशत मतदान के बाद 13 राउंड की मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित हुए।
सुबह से ही छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन चुस्त दुरस्त था। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ अंजना फरस्वाण ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सीताराम नैथानि ने छात्र संघ चुनाव निर्विवाद एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर महाविद्यालय प्रशासन, छात्र छात्राओं एवं पुलिस कर्मियों का आभार जताया। शपथ ग्रहण के बाद छात्रों ने अगस्त्यमुनि नगर में विजयी जुलूस निकाला।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने फर्जी वोटिंग का मुद्दा उठाकर कालेज प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
अगस्त्यमुनि में एबीवीपी ने लहराया परचम, अध्यक्ष समेत सभी पदों जीत, एनएसयूआई का सूपड़ा साफ
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। अप्रब राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के नितिन नेगी ने अध्यक्ष पर पर शानदार जीत हासिल की वही सभी पदों
पर एबीवीपी ने जीत हासिल कर एनएसयूआई का सूपड़ा साफ कर दिया।
अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के नितिन नेगी ने 717 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के प्रमोद भलवान को 323 मतों के भारी अंतर से हराया। जबकि निर्दलीय नितिन नेगी को मात्र 27 मतों
से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर 460 वोटो के अंतर्गत से खुशी विजयी रही। वही महासचिव पर अजय कुमार को 308, सहसचिव पद पर अमीषा को 345, कोषाध्यक्ष पद पर प्रकाश
सिंह ने 322, यूआर पर भानुप्रकाश चमोला को 281 मतों के अंतर से जीत हासिल की है।
कुल 2304 पंजीकृत छात्रों में से 1255 छात्रों ने ही अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान के लिए 4 बूथ बनाए गए थे। कुल 54.47 प्रतिशत मतदान के बाद 13 राउंड की मतगणना के बाद
चुनाव परिणाम घोषित हुए।
सुबह से ही छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रशासन चुस्त दुरस्त था। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद छात्र संघ
चुनाव प्रभारी डॉ अंजना फरस्वाण ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सीताराम नैथानि ने छात्र संघ चुनाव निर्विवाद एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर महाविद्यालय प्रशासन, छात्र छात्राओं एवं
पुलिस कर्मियों का आभार जताया। शपथ ग्रहण के बाद छात्रों ने अगस्त्यमुनि नगर में विजयी जुलूस निकाला।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने फर्जी वोटिंग का मुद्दा उठाकर कालेज प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए ज्ञापन
सौंपा।