विवाद में महिला चुनाव प्रभारी को अकेले छोड़ गायब हुआ स्टाफ, छात्रसंघ चुनाव में धांधली और फ़र्जी वोटिंग के खिलाफ मुखर हुए छात्र, देखिए वीडियो
1 min read07/11/2023 11:40 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में मंगलवार सांय को छात्रसंघ चुनावों में सभी पदों पर एबीवीपी प्रत्याशियों के जीतने की घोषणा के बाद हारे हुए एनएसयूआई प्रत्याशियों ने फ़र्जी वोटिंग और धांधली की बात कहकर काॅलेज प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करनी शुरू कर दी। हालांकि इस नारेबाजी से पूर्व ही विजय झलूस के काॅलेज से निकलने पर प्राचार्य सहित अधिकांश प्राध्यापक और कर्मचारी छात्रसंघ चुनाव प्रभारी और अन्य महिला कर्मचारियों को अकेले छोड़ बाहर चले गए। जिससे नाराज़ महिला चुनाव प्रभारी ने जमकर नाराजगी व्यक्त की। बाद में हंगामा बढता देख प्राचार्य समेत कई प्राध्यापक लौट आए और हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने लगे। तीन घंटे तक यह प्रयास जारी रहा।
Advertisement

दरअसल महाविद्यालय प्रशासन में आपसी तालमेल की कमी चुनाव से एक दिन पूर्व भी विवाद का कारण बन चुकी थी। इस कारण रविवार को नाराज छात्र पेट्रोल बोतल लेकर कालेज में देर रात तक नारेबाजी करते रहे। बाद में एसडीएम आने के बाद रात बारह बजे बाद ही यह विवाद सुलझ पाया। आज भी चुनावों में फ़र्जी वोटिंग की बात उठने पर चुनाव प्रभारी पर छात्र हावी हो गए। अकेली पड़ी चुनाव प्रभारी कोई स्पष्ट निर्णय नही ले पाई। नाराज छात्रों के ज्ञापन और प्राप्ति देने में ही तीन घंटे का समय लग गया। हालांकि मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूद था और हालात बिगडँते देख तहसीलदार रामकिशोर ध्यानी भी मौके पर पहुंचे। फिर किसी तरह सामंजस्य बिठाकर हंगामा कर रहे छात्रों से ज्ञापन लिया गया।
Read Also This:
इस पूरे मुद्दे पर एनएसयूआई के छात्र नेता प्रमोद भलवान, शुभम कुमाई, हिमांशु बिष्ट ने संयुक्त रूप से चुनाव प्रभारी को अपना ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मतगणना से असंतुष्टि जाहिर करते हुए मतदाता सूची, मतपत्रों का मिलान करते हुए पुनः मतगणना करवाने तथा मतदान अवधि तक काॅलेज के सभी सीसीटीवी कैमरों के विडियो फुटेज देने की मांग की है। काॅलेज प्रशासन द्वारा छात्रों का ज्ञापन स्वीकार किया गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
विवाद में महिला चुनाव प्रभारी को अकेले छोड़ गायब हुआ स्टाफ, छात्रसंघ चुनाव में धांधली और फ़र्जी वोटिंग के खिलाफ मुखर हुए छात्र, देखिए वीडियो
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129