गाँव में टहलने आया गुलदार, रुद्रप्रयाग जिले के खोड़ गाँव में चर्चा बनी गुलदार की चहलकदमी, देखिए विडियो
1 min read08/11/2023 1:26 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज।- रुद्रप्रयाग जनपद के घंघासू बागंर पट्टी के खोड़ गाँव में इन दिनो एक गुलदार चर्चा का विषय बना है। दरअसल बीते रोज से एक गुलदार खोड़ गाँव की सड़क से होते हुए आँगनों, खेत-खलिहानों में टहलने आ रहा है। गुलदार के ऐसे घुमते देख पहले-पहल गाँव में डर का महौल भी बना, लेकिन गुलदार बड़े आराम और सहजता से लोगों के सामने से आता जाता रहा। ऐसा लगा मानो गुलदार नशे की स्थिति में हो अथवा उसे कम दिखाई दे रहा हो।
Advertisement

ग्रामीणों का कहना है गुलदार की चहलकदमी ऐसे थी मानो वो यहाँ घूमने के लिए आया हो, बिना किसी को नुकसान पहुँचाये, बिना गुर्राये वह आराम से चहलकदमी करता रहा और बाद में जंगल में जाकर गायब भी हो गया। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि जंगल में किसी जड़ी बूटी से भी गुलदार की यह हालत हो सकती है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गाँव में टहलने आया गुलदार, रुद्रप्रयाग जिले के खोड़ गाँव में चर्चा बनी गुलदार की चहलकदमी, देखिए विडियो
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129