दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज।- रुद्रप्रयाग जनपद के घंघासू बागंर पट्टी के खोड़ गाँव में इन दिनो एक गुलदार चर्चा का विषय बना है। दरअसल बीते रोज से एक गुलदार खोड़ गाँव की सड़क से होते हुए आँगनों, खेत-खलिहानों में टहलने आ रहा है। गुलदार के ऐसे घुमते देख पहले-पहल गाँव में डर का महौल भी बना, लेकिन गुलदार बड़े आराम और सहजता से लोगों के सामने से आता जाता रहा। ऐसा लगा मानो गुलदार नशे की स्थिति में हो अथवा उसे कम दिखाई दे रहा हो।

Featured Image

ग्रामीणों का कहना है गुलदार की चहलकदमी ऐसे थी मानो वो यहाँ घूमने के लिए आया हो, बिना किसी को नुकसान पहुँचाये, बिना गुर्राये वह आराम से चहलकदमी करता रहा और बाद में जंगल में जाकर गायब भी हो गया। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि जंगल में किसी जड़ी बूटी से भी गुलदार की यह हालत हो सकती है।