दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। - मंदाकिनी शरदोत्सव में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम और मेला समारोह में विकासखंड मंदाकिनी अगस्त्यमुनि की प्रमुख विजया देवी की उपेक्षा आज मंच पर खुलकर समाने आई।

Featured Image

मंच पर अपने सम्बोधन में प्रमुख विजया देवी ने कड़े शब्दों में विकासखंड की प्रथम नागरिक होने के बावजूद स्वंय को आमंत्रित न किए जाने पर प्रशासन और मेला समिति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने खुद को अनुसूचित जाति का होने पर उपेक्षित करने का भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा यह मेला भाजपाई बन चुका है, जिसमें हमारी लगातार उपेक्षा हो रही है। उन्होंने केदारनाथ विधायक का आभार प्रकट करते हुए कहा आज उनके बुलावे पर ही वो आई। वो स्वंय पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रही है और इस पद की महत्ता से वाकिफ है। वही मेला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने प्रमुख के आरोप का खंडन करते हुए कहा वो शरदोत्सव मेले के संरक्षक मण्डल में है, उन्हें स्वंय आगे बढ़कर मेले का नेतृत्व करना था।