दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि में चल रहे पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के चौथे दिन का शुभारम्भ रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिपं उपाध्यक्ष सुमन्त तिवाड़ी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल मेला अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, जिपंस सुमन सिंह नेगी तथा भाजपा जिला सचिव ओमप्रकाश बहुगुणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनता को सम्बोधित करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि मेला हमारी परम्परा एवं विरासत को संजोये रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। विभिन्न विद्यालयों की प्रस्तुतियां देखकर लग रहा है कि मेला अपने प्रयास में सफल हुआ है। उन्हांेने मेला समिति को आश्वस्त किया कि वे स्वयं और केदारनाथ विधायक मिलकर इस मेले को भव्य बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर सिल्ली को चाका फलाटी तथा सिलगढ़ एवं बड़मा पट्टी को जोड़ने हेतु मोटर पुल के लिए धनराशि मिल चुकी है। और एक वर्ष में इस पर कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
फोटो – सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देते गौरी मेमोरियल के छात्र छात्रायें।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवाड़ी ने कहा कि मेले हमारे मिलन के त्यौहार है। आज संचार क्रान्ति ने इसे न केवल मनोरंजन का साधन बनाया है बल्कि यह सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम भी बन गया है।
जिपंस एवं भाजपा पूर्व अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि यह मेला हमारी संास्कृतिक विरासत के सरंक्षण एवं सम्वर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार जताया। मन्दाकिनी शरदोत्सव में आज विद्यालयों की सीनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज प्रथम, गौरी मेमेारियल द्वितीय, राइका पठालीधार तृतीय, राबाइका चतृर्थ तथा अगस्त्य पब्लिक स्कूल पंचम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नरेन्द्र सिंह रौथाण, ललिता रौतेला तथा गंगाराम सकलानी ने निभाई। संचालन गिरीश बेंजवाल तथा कुसुम भट्ट ने किया। इस अवसर पर, मेला संयोजक विक्रम नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, रमेश प्रसाद चमोला, रागनी नेगी, सुधीर बर्त्वाल, भूपेन्द्र राणा, विजय चमोला, हरिपाल कण्डारी, श्रीनन्द जमलोकी, बलबीर लाल, सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
मेला हमारी परम्परा एवं विरासत को संजोये रखने में सहायक- रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि में चल रहे पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के चौथे दिन का शुभारम्भ रूद्रप्रयाग
विधायक भरत सिंह चौधरी, जिपं उपाध्यक्ष सुमन्त तिवाड़ी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल मेला अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, जिपंस सुमन सिंह नेगी तथा
भाजपा जिला सचिव ओमप्रकाश बहुगुणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनता को सम्बोधित करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि मेला
हमारी परम्परा एवं विरासत को संजोये रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। विभिन्न विद्यालयों की प्रस्तुतियां देखकर लग रहा है कि मेला अपने प्रयास में सफल हुआ
है। उन्हांेने मेला समिति को आश्वस्त किया कि वे स्वयं और केदारनाथ विधायक मिलकर इस मेले को भव्य बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की
मांग पर सिल्ली को चाका फलाटी तथा सिलगढ़ एवं बड़मा पट्टी को जोड़ने हेतु मोटर पुल के लिए धनराशि मिल चुकी है। और एक वर्ष में इस पर कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
[caption id="attachment_34436" align="aligncenter" width="1280"] फोटो - सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देते गौरी मेमोरियल के छात्र छात्रायें।[/caption]
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवाड़ी ने कहा कि मेले हमारे मिलन के त्यौहार है। आज संचार क्रान्ति ने इसे न केवल मनोरंजन का साधन बनाया है
बल्कि यह सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम भी बन गया है।
जिपंस एवं भाजपा पूर्व अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने कहा कि यह मेला हमारी संास्कृतिक विरासत के सरंक्षण एवं सम्वर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार जताया। मन्दाकिनी शरदोत्सव में आज विद्यालयों की सीनियर
वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों को
मन्त्र मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज प्रथम, गौरी मेमेारियल द्वितीय, राइका पठालीधार तृतीय, राबाइका चतृर्थ तथा अगस्त्य
पब्लिक स्कूल पंचम स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नरेन्द्र सिंह रौथाण, ललिता रौतेला तथा गंगाराम सकलानी ने निभाई। संचालन गिरीश
बेंजवाल तथा कुसुम भट्ट ने किया। इस अवसर पर, मेला संयोजक विक्रम नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, रमेश प्रसाद चमोला, रागनी नेगी,
सुधीर बर्त्वाल, भूपेन्द्र राणा, विजय चमोला, हरिपाल कण्डारी, श्रीनन्द जमलोकी, बलबीर लाल, सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी रहे।