Breking News: रामपुर (तिलवाड़ा) में रपटी बाइक, दो घायल, पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
1 min read10/11/2023 5:24 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। – केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर पिछले कुछ समय से एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है। पिछले माह ही इस जोन पर एक बाईक सवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया था। आज शुक्रवार सायं फिर से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तकरीबन ढाई बजे तेज गति से आ रही बाइक अचानक सड़क पर रपट गई जिससे बाइक सवार तिलवाड़ा निवासी अनीक नेगी पुत्र मनवर नेगी, उम्र 18 वर्ष और उच्छाढुंगी निवासी विजेन्द्र सिंह पुत्र शिशु पाल सिंह घायल हो गए। स्थानीय निवासियों द्वारा आपातकालीन पुलिस सेवा 112 को इस हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया। बाइक सवार अनीक नेगी के हाथ पाँव पर गहरी चोटे लगी है जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है वही विजेन्द्र सिंह का प्राथमिक उपचार किया गया है, जिसकी हालत संतोषजनक है।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
Breking News: रामपुर (तिलवाड़ा) में रपटी बाइक, दो घायल, पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129