12 लाख के खोये हुए 64 मोबाइल फोन बरामद कर रुद्रप्रयाग पुलिस ने दिया लोगों को दिवाली गिफ्ट
1 min read
10/11/20235:33 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
धनतेरस के दिन जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनमानस को दिया दिवाली गिफ्ट। अनुमानित मूल्य रुपये साढ़े बारह लाख के खोये हुए कुल 64 मोबाइल फोन बरामद कर किये गये हैं वापस।
जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत आम जनमानस व चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालु जिनके किसी कारणवश मोबाइल फोन खो गये थे और उनके स्तर से काफी ढूंढखोज करने पर भी न मिलने पर उनके द्वारा इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने व चौकियों पर की गयी थी। इन खोये हुए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज हेतु जनपदीय साइबर सैल व थाना पुलिस के अथक प्रयासों से 64 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं। जनपद पुलिस के स्तर से ऐसे भाग्यशाली लोगों को इनके फोन के बरामद होने की सूचना देकर अपना फोन वापस ले जाने हेतु आज पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बुलाया गया था।
पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन वापस किये गये हैं। अपने मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं, जो कि केदारनाथ यात्रा में आये थे, और उनके फोन खो गये थे, और अब पुलिस के स्तर से बरामद हो चुके हैं, इन लोगों के यहॉं आने में असमर्थ होने पर पुलिस के स्तर से इनके द्वारा दिये गये पते पर कोरियर द्वारा भिजवाये जा रहे हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कुल अनुमानित मूल्य करीबन साढ़े बारह लाख रुपये के 64 खोये हुए फोन सकुशल बरामद कर लोगों को वापस करते हुए दीपावली का उपहार दिया गया है। अपने फोन वापस पाकर इन लोगों के चेहरों की मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी। इससे पहले भी इसी साल माह अगस्त में जनपद पुलिस के स्तर से करीब 10 लाख मूल्य के 55 मोबाइल फोन आम जनमानस को वापस किये गये थे। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन मोबाइल फोनों की बरामदगी करने वाली सर्विलांस सैल टीम को नगद पारितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
12 लाख के खोये हुए 64 मोबाइल फोन बरामद कर रुद्रप्रयाग पुलिस ने दिया लोगों को दिवाली गिफ्ट
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
धनतेरस के दिन जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनमानस को दिया दिवाली गिफ्ट। अनुमानित मूल्य रुपये साढ़े बारह लाख के खोये हुए कुल 64 मोबाइल फोन बरामद कर किये गये
हैं वापस।
जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत आम जनमानस व चारधाम यात्रा में आये श्रद्धालु जिनके किसी कारणवश मोबाइल फोन खो गये थे और उनके स्तर से काफी ढूंढखोज करने पर भी
न मिलने पर उनके द्वारा इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने व चौकियों पर की गयी थी। इन खोये हुए मोबाइल फोनों की ढूंढखोज हेतु जनपदीय साइबर सैल व थाना पुलिस के अथक
प्रयासों से 64 मोबाइल फोन बरामद हुये हैं। जनपद पुलिस के स्तर से ऐसे भाग्यशाली लोगों को इनके फोन के बरामद होने की सूचना देकर अपना फोन वापस ले जाने हेतु आज
पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में बुलाया गया था।
पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन वापस किये गये हैं। अपने
मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं, जो कि केदारनाथ यात्रा में आये थे, और उनके फोन खो गये थे,
और अब पुलिस के स्तर से बरामद हो चुके हैं, इन लोगों के यहॉं आने में असमर्थ होने पर पुलिस के स्तर से इनके द्वारा दिये गये पते पर कोरियर द्वारा भिजवाये जा रहे
हैं।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कुल अनुमानित मूल्य करीबन साढ़े बारह लाख रुपये के 64 खोये हुए फोन सकुशल बरामद कर लोगों को वापस करते हुए दीपावली का उपहार दिया गया
है। अपने फोन वापस पाकर इन लोगों के चेहरों की मुस्कुराहट देखते ही बन रही थी। इससे पहले भी इसी साल माह अगस्त में जनपद पुलिस के स्तर से करीब 10 लाख मूल्य के 55
मोबाइल फोन आम जनमानस को वापस किये गये थे। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इन मोबाइल फोनों की बरामदगी करने वाली सर्विलांस सैल टीम को नगद पारितोषिक प्रदान
किये जाने की घोषणा की गयी है।