दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के पांचवें दिन का शुभारम्भ पूर्व जिपंअ चण्डीप्रसाद भट्ट, जिपंस विनोद राणा, व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, मेला अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, पूर्व प्रधानाचार्य सूरजपाल गुसाईं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनता को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिपंअ चण्डीप्रसाद भट्ट ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति है इनके संरक्षण एवं सम्वर्द्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए।
जिपंस विनोद राणा ने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजनों से ग्रामीणों में सौहार्द बना रहता है। व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों एवं नौनिहालों को उचित मंच मिलता है। प्राशिसं के अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण एवं पूर्व प्रधानाचार्य सूरजपाल गुसाईं ने कहा कि मन्दाकिनी शरदोत्सव आज भव्य रूप ले चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने कहा कि पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव आम जनता की सहभागिता से निर्विघ्न सम्पन्न होने जा रहा है। मेला संयोजक विक्रम नेगी ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए आम जनमानस का आभार व्यक्त किया। जबकि संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। मन्दाकिनी शरदोत्सव की पूर्व संध्या पर लोकगायक वीरेन्द्र राजपूत और कुमाऊँ की मशहूर लोकगायिका खुशी जोशी ने लोकगीतों से शमाँ बाँध दिया।
लोकगायक वीरेन्द्र राजपूत और लोकगायिका खुशी जोशी को सम्मानित करती मेला समिति
मन्दाकिनी शरदोत्सव के पांचवें दिन तल्ला नागपुर की उभरती हुई लोकगायिका आरती गुसाईं, स्थानीय कलाकारों व विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। शरदोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, उद्यान विभाग द्वारा स्थानीय कृषकों द्वारा उत्पादित सब्जियों को देखने खूब भीड़ उमड़ती रही।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, रमेश बेंजवाल, रागनी नेगी, भूपेन्द्र राणा, राजेन्द्र भण्डारी, श्रीनन्द जमलोकी, बलबीर लाल, दलवीर सिंह नेगी, गजपाल रावत, नरेन्द्र रौथाण, गिरीश बेंजवाल, ललिता रौतेला, विनीता रौतेला, कुसुम भट्ट, सुशील भट्ट, दिनेश भट्ट, शशिधर सेमवाल, ओमप्रकाश बेंजवाल, सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भव्यता के साथ संपन्न हुआ मन्दाकिनी शरदोत्सव, मेलार्थियों के उमड़े सैलाब ने साबित किया सफल आयोजन
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के पांचवें दिन का शुभारम्भ पूर्व जिपंअ चण्डीप्रसाद भट्ट, जिपंस
विनोद राणा, व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, मेला अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, पूर्व प्रधानाचार्य
सूरजपाल गुसाईं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनता को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिपंअ चण्डीप्रसाद भट्ट ने कहा कि मेले हमारी पौराणिक संस्कृति
है इनके संरक्षण एवं सम्वर्द्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए।
जिपंस विनोद राणा ने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजनों से ग्रामीणों में सौहार्द बना रहता है। व्यापार संघ के प्रदेश संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी ने कहा कि
इस प्रकार के आयोजनों से स्थानीय कलाकारों एवं नौनिहालों को उचित मंच मिलता है। प्राशिसं के अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण एवं पूर्व प्रधानाचार्य सूरजपाल
गुसाईं ने कहा कि मन्दाकिनी शरदोत्सव आज भव्य रूप ले चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने कहा कि पांच दिवसीय मन्दाकिनी
शरदोत्सव आम जनता की सहभागिता से निर्विघ्न सम्पन्न होने जा रहा है। मेला संयोजक विक्रम नेगी ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए आम जनमानस का आभार व्यक्त
किया। जबकि संचालन गंगाराम सकलानी ने किया। मन्दाकिनी शरदोत्सव की पूर्व संध्या पर लोकगायक वीरेन्द्र राजपूत और कुमाऊँ की मशहूर लोकगायिका खुशी जोशी ने
लोकगीतों से शमाँ बाँध दिया।
[caption id="attachment_34464" align="aligncenter" width="1081"] लोकगायक वीरेन्द्र राजपूत और लोकगायिका खुशी जोशी को सम्मानित करती मेला समिति[/caption]
मन्दाकिनी शरदोत्सव के पांचवें दिन तल्ला नागपुर की उभरती हुई लोकगायिका आरती गुसाईं, स्थानीय कलाकारों व विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों की सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की धूम रही। शरदोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई, उद्यान विभाग द्वारा स्थानीय कृषकों द्वारा उत्पादित सब्जियों को देखने
खूब भीड़ उमड़ती रही।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, पृथ्वीपाल रावत, रमेश बेंजवाल, रागनी नेगी, भूपेन्द्र राणा, राजेन्द्र भण्डारी, श्रीनन्द जमलोकी, बलबीर लाल,
दलवीर सिंह नेगी, गजपाल रावत, नरेन्द्र रौथाण, गिरीश बेंजवाल, ललिता रौतेला, विनीता रौतेला, कुसुम भट्ट, सुशील भट्ट, दिनेश भट्ट, शशिधर सेमवाल, ओमप्रकाश
बेंजवाल, सहित बड़ी संख्या में मेलार्थी रहे।