कालीमठ घाटी में ग्रामीणों ने सुबेदार मेजर देवेंद्र शाह, असिस्टेंट कमांडेंट विमल चंद्र शाह को किया सम्मानित, जिपंस विनोद राणा ने बताया गौरव का पल
1 min read14/11/2023 2:01 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज / कालीमठ ।
कालीमठ घाटी के ग्राम सभा कोटमा (सोलनू) में ग्रामीणों द्वारा 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित सुबेदार मेजर देवेंद्र शाह और आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पदोन्नति होने पर बिमल चंद्र शाह का भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
कोटमा सोलनू गाँव के बिमल चंद्र शाह सन् 2002 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उत्कृष्ट सेवा के साथ असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हाल ही में इन्हें पदोन्नति मिली। और इन्हीं के बड़े भाई आईटीबीपी में सुबेदार मेजर देवेंद्र शाह को 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति सम्मान से नवाजा गया। जिसमें क्षेत्रीय जनता द्वारा गृहक्षेत्र में गर्मजोशी से स्वागत और शाल भेंट कर दोनों भाइयों को सम्मानित किया गया। निश्चित ही आज का यह प्रयास कालीमठ वार्ड और घाटी के लिए आने वाले समय में दूरगामी और प्रेरणादायक होगा।
सम्मान समारोह में पहुँचे कालीमठ वार्ड के जिलापंचायत सदस्य विनोद राणा ने सैनिकों के सम्मान में परिवारजनों ,ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनता के इस प्रयास की सराहना करते है कहा सैनिकों का सम्मान सदैव पर्वतीय समाज की परंपरा रही हो। रा०इ०कोटमा से प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण कर दोनों भाइयों ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में पल-बढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है, आपकी इस उपलब्धि पर आपके दिवंगत माता पिता नमन कर मां काली से उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय जनता, परिवार जनों और ग्राम वासियों को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं!
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कालीमठ घाटी में ग्रामीणों ने सुबेदार मेजर देवेंद्र शाह, असिस्टेंट कमांडेंट विमल चंद्र शाह को किया सम्मानित, जिपंस विनोद राणा ने बताया गौरव का पल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129