उत्तरकाशी ।।  सिल्क्यारा टनल में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित हैं। पुलिस ने फंसे हुए मजदूरों की पाइप के जरिये परिजनों से बातचीत करवाई। इस दौरान टनल में फंसे सुपरवाइजर गब्बर सिंह नेगी ने लड़खड़ाती आवाज में बेटे आकाश से कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। आकाश ने उम्मीद दिलाई कि जल्द उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा। ऐसे ही टनल में फंसे अजीत की उनके बच्चों से बात कराई गई। अजीत ने भी कहा कि वह सुरक्षित हैं। उत्तरकाशी के एसपी ने टनल में फंसे मजदूरों की परिजनों से बातचीत करवाई है। अंदर फंसे सभी मजदूरों को बताया गया कि बाहर शासन-प्रशासन उनके बचाव में तेजी से

Featured Image

जुटा है। उत्तरकाशी पुलिस कंट्रोल रूम ने मजदूरों के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें बचाव अभियान का हर अपडेट दिया। टनल में फंसे मजदूरों में से ज्यादातर के परिवार सुरंग के बाहर पहुंचे हुए हैं। वे वहीं बैठकर इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके अपने सुरंग से बाहर आएंगे। ‘खाना कम हो, पर ऑक्सीजन की कमी मत करना’ रविवार रात जब सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों से पहली बार वॉकी-टॉकी के जरिये संपर्क हुआ तो उन्होंने खाना मांगा था। यह इच्छा उन्होंने कागज पर लिखकर पाइपलाइन के जरिए भेजी थी। इसके साथ ही मजदूरों ने यह भी लिखा था कि खाने की भले कमी हो जाए, लेकिन ऑक्सीजन की कमी मत होने देना। साथ ही उन्होंने तंबाकू की मांग भी की। वहां मौजूद अधिकारियों ने कहा कि सुरंग में पर्याप्त पानी है। इमरजेंसी हालात को देखते हुए वहां पर्याप्त पानी रखा जाता है, इसलिए पानी सप्लाई की कोई चिंता नहीं है। बचाव में जुटी SDRF के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने मजदूरों को वॉकी-टॉकी से बातचीत के दौरान भरोसा दिया कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। कंप्रेसर के माध्यम से श्रमिकों को आवश्यक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। सुरंग में रसद, पानी और ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई की जा रही है।