भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह देवडोली गुप्तकाशी पहुंची
1 min read
16/11/20237:21 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी 16 नवंबर।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज15 नवंबर को बंद हो गये भगवान केदारनाथ की विग्रह डोली श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए बुद्धवार प्रथम पड़ाव रामपूर प्रवास के पश्चात देवडोली आज देर शाम बृहस्पतिवार दूसरे पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। जहां पंचमुखी डोली का श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति तथा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भब्य स्वागत किया गया। हजारों श्रद्धालु पंचमुखी डोली दर्शन को पहुंचे। श्रद्धालुजन देवडोली के साथ केदारनाथ धाम से पैदल यात्रा पर है।
आज इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, पुजारी शिवलिंग, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, अध्यक्ष पंचगाई हकहकूक धारी धर्मेंद्र तिवारी, अंकित तिवारी , प्रबंधक भगवती प्रसाद सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली कल शुक्रवार 17 नवंबर को प्रात: गुप्तकाशी से पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।पंचमुखी डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने के पश्चात भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजायें शुरू हो जायेंगी।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह देवडोली गुप्तकाशी पहुंची
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी 16 नवंबर।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज15 नवंबर को बंद हो गये भगवान केदारनाथ की विग्रह डोली श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए बुद्धवार प्रथम पड़ाव रामपूर प्रवास
के पश्चात देवडोली आज देर शाम बृहस्पतिवार दूसरे पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। जहां पंचमुखी डोली का श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति
तथा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भब्य स्वागत किया गया। हजारों श्रद्धालु पंचमुखी डोली दर्शन को पहुंचे। श्रद्धालुजन देवडोली के साथ केदारनाथ धाम से पैदल
यात्रा पर है।
आज इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, पुजारी शिवलिंग, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,केदार सभा अध्यक्ष
राजकुमार तिवारी, अध्यक्ष पंचगाई हकहकूक धारी धर्मेंद्र तिवारी, अंकित तिवारी , प्रबंधक भगवती प्रसाद सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली कल शुक्रवार 17 नवंबर को प्रात: गुप्तकाशी से
पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।पंचमुखी डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने के पश्चात भगवान केदारनाथ की शीतकालीन
पूजायें शुरू हो जायेंगी।