दस्तक पहाड़ न्यूज  / देहरादून  उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले सालों के ट्रेंड्स पर नजर डालें तो उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 मार्च-अप्रैल में हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले महीने तक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जारी की जा सकती है।

Featured Image

उत्तराखंड बोर्ड ने एग्जाम शेड्यूल से पहले कक्षा 12वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इन्हें उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड 12वीं सैंपल पेपर की मदद से एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है। सैंपल पेपर से मिलेगी मदद उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी यूबीएसई (UBSE) की वेबसाइट ubse.uk.gov.in से सैंपल पेपर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इससे स्टूडेंट्स को पेपर का आइडिया मिल जाएगा और रिवीजन करने में मदद मिलेगी। सैंपल पेपर से स्पष्ट हो जाएगा कि पेपर में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे फिर स्टूडेंट्स उसी हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड 12वीं सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड करें? उत्तराखंड बोर्ड 12वीं सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है (UK Board 12th Sample Paper Download)- 1- उत्तराखंड बोर्ड 12वीं सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ubse.ik.gov.in पर जाएं। 2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे मॉडल क्वेश्चन पेपर लिंक को सेलेक्ट करें। 3- इतना करते ही कक्षा 12वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएंगे। 4- उनमें से अपने विषयों के सैंपल पेपर डाउनलोड कर लें 5- सभी सैंपल पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होंगे। 6- इन्हें चेक कर लें। इसके बाद आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस और तैयारी के लिए इनके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।