हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। । उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग एवं टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल द्वारा वन विभाग के सहयोग से 10 दिवसीय नेचर गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। अप्रब राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 30 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि नपं अगस्त्यमुनि की अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के

Featured Image

अवसर उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं को अपने मधुर व्यवहार एवं वाकचातुर्य से र्प्यटकों को लुभाकर अपनी आजीविका मजबूत करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि डीएफओ रूद्रप्रयाग अभिमन्यु ने कहा कि हमारे जिले में श्री केदारनाथ यात्रा के कारण टूरिस्टों की भरमार है। आवश्यकता है उन्हें पहाड़ के प्राकृतिक सौन्दर्य से भी परिचय कराया जाय। जिससे धार्मिक यात्रा के साथ नेचर टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके। कहा कि नेचर गाइड बनने के लिए निरन्तर अभ्यास की आवश्यकता होती है। इको टूरिज्म हेतु क्षेत्र की पूरी जानकारी के साथ ही वन क्षेत्र एवं नियमों की जानकारी भी आवश्यक है। प्रकृति का साथी बनकर अपनी आजीविका को बढ़ायें। उन्होंने बताया कि केदारनाथ सेन्चुरी एरिया में वन विभाग द्वारा बिना गाइड के टूरिस्टों को जाने की अनुमति नहीं है। इसलिए भी इस प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार पाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला पर्यटन अधिकारी संजय मेहरा ने विभा द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इण्डिया हाईक के प्रशिक्षण अधिकारी वेंकटेश एवं सुधांशु कुमारने बताया कि जब आप प्रकृति से जुड़ते हैं तो आपकी जिन्दगी भी बदलने लगती है। उन्होंने एडवैन्चर टूरिज्म के क्षेत्र में अपने अनुभवों को सुनाते हुए युवाओं को प्रकृति का एम्बेसडर बनने का आह्वान किया। डॉ केपी चमोली ने कहा कि युवा स्थानीय लोगों के साथ मिलजुलकर इको टूरिज्म की अभिधारणा को मजबूती दें। कार्यक्रम के संयोजक एवं टीएचएससी के ट्रैनिंग प्रभारी डॉ दिनेश डींगरा ने संचालन करते हुए बताया कि इनद स दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं को प्रकृति के बारे में काफी कुछ सीखने और समझने का अवसर मिलेगा। इस दौरान उन्हें स्थानीय विरासत, तीर्थ स्थलों एवं वन एवं वनक्षेत्र के ज्ञान के साथ ही कुछ जगहों का भ्रमण भी कराया जायेगा। संस्था के प्रशिक्षण प्रबन्धक नीरज वशिष्ठ ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि युवा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभ्वान्वित होंगे तथा अपने व्यवहार से पर्यटकों को बार बार इस क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसरपर छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी, उपाध्यक्ष खुशी, महासचिव अजय कुमार, सहसचिव अमीषा, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंह सहित प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।