हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज।   श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अर्न्तमहाविद्यालयी पुरूष वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ केदारनाथ विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय एवं रिबन काटकर किया। अप्रब राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान में अर्न्तमहाविद्यालयी प्रतियोगिता का पहला मैच मालदेवता एवं उत्तकाशी के बीच खेला गया। जिसमें मालदेवता ने उत्तरकाशी को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए केदारनाथ विधायक

Featured Image

श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि अगस्त्यमुनि महाविद्यालय का यह सौभाग्य है कि उसे इस प्रतियोगिता का मेजबान बनने का अवसर मिला। दूरस्थ क्षेत्र के महाविद्यालय में प्रतियोगिता होने से निश्चित ही उस क्षेत्र के युवाओं को सीखने को मिलता है। खेल में हार जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर नियमों के अधीन खेलते हुए विजयी होने की नसीहत दी। प्रभारी क्रीडा़धिकारी डॉ शिवप्रसाद पुरोहित ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिन्हें दो वर्गों में बांटकर लीग मैच खिलाये जा रहे हैें। लीग मैच में विजयी टीम क्वार्टर फाइनल मैच खेलगी। कल शनिवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जायंेगे। प्रतियोगिता से विश्वविद्यालय की अीम का गठन किया जायेगा। जो उत्तरक्षेत्र की अन्तर विवि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेन्द्र सिंह ने किया। आज खेले गये अन्य मुकाबलों में कर्णप्रयाग ने जसपाल राणा स्पोर्ट्स कालेज को 2-1 से, नारसन ने पुरोला को 2-0 से, गोपश्वर ने अगस्त्यमुनि को 2-0 से, नैनबाग ने डीएवी रूड़की को 2-0 से कोटद्वार ने मालदेवता को 2-1 से हराया। प्रतियोगिता में एनआईएस कोच एवं नेशनल रेफरी राजीव गौड़ ऑबजर्वर की भूमिका में रहे। जबकि एनआईएस कोच एवं नेशनल रेफरी कमल चौहान, नेशनल रेफरी शान्ति थपलियाल, नेशनल रेफरी पूजा जोशी, स्टेट रेफरी कविता कोतवाल, यशपाल ओली तथा अक्षय पंत निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर डॉ डीएस बिष्ट, डॉ हरिओम, डॉ शशिबाला पंवार सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्रायें मौजूद रहे।