रुद्रप्रयाग जनपद में यहाँ आगामी रविवार 19 नवंबर को प्रभावी रहेगी धारा-144
1 min read
18/11/202311:14 am
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद में आगामी रविवार (19 नवंबर) को एकल सत्र में आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ग) हेतु जनपद के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा उक्त बावत आदेश जारी किया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत रविवार को सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक के पद हेतु लिखित परीक्षा 05 केंद्रों में आयोजित की जानी है। एकल सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा अवधि में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिविजन रुद्रप्रयाग के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 को प्रभावी किया गया है।
परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज रुद्रप्रयाग, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उलंघन करने पर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
रुद्रप्रयाग जनपद में यहाँ आगामी रविवार 19 नवंबर को प्रभावी रहेगी धारा-144
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद में आगामी रविवार (19 नवंबर) को एकल सत्र में आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ग) हेतु जनपद के परीक्षा
केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा उक्त बावत आदेश जारी किया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत रविवार को सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक के पद हेतु लिखित
परीक्षा 05 केंद्रों में आयोजित की जानी है। एकल सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा अवधि में धारा-144 प्रभावी रहेगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही
परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिविजन रुद्रप्रयाग के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 को प्रभावी किया गया है।
परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें राजकीय
बालिका इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज रुद्रप्रयाग, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका
इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी
तथा उलंघन करने पर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।