रुद्रप्रयाग जनपद में यहाँ आगामी रविवार 19 नवंबर को प्रभावी रहेगी धारा-144
1 min read18/11/2023 11:14 am
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद में आगामी रविवार (19 नवंबर) को एकल सत्र में आयोजित होने वाली सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक (समूह ग) हेतु जनपद के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा उक्त बावत आदेश जारी किया गया है।
Advertisement

Advertisement

उप जिलाधिकारी सदर आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग के अंतर्गत रविवार को सहकारिता पर्यवेक्षक व पर्यावरण पर्यवेक्षक के पद हेतु लिखित परीक्षा 05 केंद्रों में आयोजित की जानी है। एकल सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा अवधि में धारा-144 प्रभावी रहेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमणों जैसी घटनाओं के साथ ही परीक्षार्थियों को अनुचित साधन के प्रयोग आदि के मध्यनजर सब डिविजन रुद्रप्रयाग के परीक्षा केंद्रों में धारा-144 को प्रभावी किया गया है।
Read Also This:
Advertisement

परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सब डिविजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत कुल 05 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रुद्रप्रयाग, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज रुद्रप्रयाग, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडएट काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि, राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में उक्त परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उलंघन करने पर विधि कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग जनपद में यहाँ आगामी रविवार 19 नवंबर को प्रभावी रहेगी धारा-144
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









