आत्महत्या बनी पहेली, बेलनी पुल से महिला और शिवानंदी में पुरूष ने मारी नदी में छलांग, एक बचाया, एक लापता
1 min read18/11/2023 5:05 pm
दीपक बेंजवाल / रुद्रप्रयाग
दस्तक पहाड न्यूज। । रुद्रप्रयाग जनपद मुख्यालय में नदी में छलांग मारने की दो घटनाओं ने शनिवार के दिन को काला बना दिया, हालाँकि बेलनी पुल से छलांग मरने वाली महिला को जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा बचा लिया गया है लेकिन शिवानंदी के पास अलकनंदा में छलांग मारने वाली की खोजबीन अभी जारी है।
Advertisement

Advertisement


Read Also This:
Advertisement

आपदा कन्ट्रोल रूम द्वारा सुबह दस बजे करीब सूचना प्राप्त हुई की किसी महिला द्वारा बेलनी पुल रुद्रप्रयाग से नदी में छलाग मार दी गई है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के साथ DDRF टीम ने तुरंत घटना स्थल पर पहुँचकर घायल महिला को नदी से निकालकर मौके पर ही प्राथमिक उपचार के साथ साथ जिला अस्पताल पहुचाया। पानी में देर तक रहने के कारण महिला की हालत चिंताजनक है जिसका उपचारा किया जा रहा है। उक्त महिला की पहचान सोनी देवी, उम्र 28 साल, पत्नी रविंद्र सिंह बिष्ट, ग्राम पाबों रुद्रप्रयाग के तौर पर हुई है। इसके पति तथा परिजनों को सूचना दे दी गई है।
वही इस घटना के ठीक एक घंटे बाद तकरीबन 11बजे शिवानंदी के पास एक व्यक्ति राजेन्द्र प्रसाद उनियाल पुत्र टीकाराम उनियाल, उम्र -55 वर्ष , निवासी शिवनन्दी सौड रुद्रप्रयाग ने नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पूर्व उन्होंने नदी किनारे अपने जैकेट और फोन को रख छोड़ा। हालांकि छलांग लगाने का कारण स्पष्ट नही हुआ। सूचना पर DDRF, SDRF की टीम का खोज रेस्क्यू जारी है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
आत्महत्या बनी पहेली, बेलनी पुल से महिला और शिवानंदी में पुरूष ने मारी नदी में छलांग, एक बचाया, एक लापता
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









