हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आगामी सत्र 2023-24 हेतु क्रिकेट गतिविधियों को संचालित करने के लिए इस बार क्लबों का पंजीकरण कराया जायेगा। यह निर्णय एसोसियेशन की बैठक में लिया गया। बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार जनपदों में आगामी सत्र दिसम्बर माह से प्रारम्भ किया जा रहा है।

Featured Image

रूद्रप्रयाग जनपद में भी दिसम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में ओपन लीग आयोजित कर नये सत्र का प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उससे पूर्व क्लबों के पंजीकरण खोले जा रहे हैं। क्लब पंजीकरण की अन्तिम तिथि पांच दिसम्बर रखी गई है। पांच दिसम्बर के बाद कोई भी क्लब पंजीकृत नहीं किया जायेगा। क्लब पंजीकरण हेतु नये क्लबों को रू0 12 हजार पंजीकरण शुल्क तथा पूर्व में पंजीकृत क्लबों को रू0 दो हजार प्रति वर्ष के हिसाब से पंजीकरण शुल्क देना होगा। इच्छुक क्लब पंजीकरण से सम्बन्धित जानकारी के लिए एसोसियेशन के कार्यालय निकट भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि में सम्पर्क कर सकते हैं। बैठक में एसोसियेशन के सहसचिव गणेश वर्मा, सदस्य धर्मेश नौटियाल, योगेन्द्र बाजपेई, हरीश गुसाईं, दीपक रावत, मनवर नेगी आदि मौजूद रहे।